कोंडागांव (फागू यादव) : कोंडागांव पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 93 गौवंश को मुक्त कराया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार क...
कोंडागांव (फागू यादव) : कोंडागांव पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 93 गौवंश को मुक्त कराया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने बालोद से ओडिशा की ओर पैदल जा रहे तस्करों को बांसकोट क्षेत्र में दबोचा।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे, और अनुविभागीय अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में चौकी बासकोट पुलिस ने इस अभियान को अंजाम दिया। पुलिस टीम में स.उ.नि रामनंदन कोरोटी, आर.क. 313 केशकुमार शोरी, आर.क. 1005 सरजन मरापी और MTC 983 सत्येन्द्र नेताम शामिल थे।
सूचना के अनुसार, आरोपी रतो बघेल उर्फ रता हरीजन, बलधर बघेल उर्फ जलधर हरीजन, और बिगनो बघेल उर्फ बिगनाधर हरीजन, बिना किसी वैध दस्तावेज के 93 गौवंश को रस्सियों से बांधकर पैदल ले जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धर दबोचा, जबकि दो अन्य आरोपी मनीराम नेताम और बलराम बघेल मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 33 गाय, 12 बछिया, 4 बैल, और 44 बछड़े बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 4,68,000 रुपये आंकी गई है। आरोपियों ने बताया कि वे इन पशुओं को उड़ीसा और तेलंगाना के बुचड़खानों में ले जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक रोशन कौशिक और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।
No comments