सुकमा : कोण्टा में 4 तारीख को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। अज्ञात चोरों ने एक ऑनलाइन डिलीवरी पॉइंट से तीन स्मार...
- Advertisement -
![]()
सुकमा : कोण्टा में 4 तारीख को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। अज्ञात चोरों ने एक ऑनलाइन डिलीवरी पॉइंट से तीन स्मार्टफोन और एक डीएसएलआर कैमरा चुरा लिया था, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.27 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस मामले में पुलिस को दस दिनों में ही सफलता मिली। चोरी का आरोप ऑनलाइन डिलीवरी पॉइंट के पुराने कर्मचारियों पर निकला है।
पुलिस जांच में सामने आया कि चोरों ने पहले खुद ही फर्जी नाम से सामान ऑर्डर किया और फिर चोरी को अंजाम दिया। आरोपी के पास दुकान की एक चाभी भी मौजूद थी, जिससे उन्होंने चोरी को आसानी से अंजाम दिया।
थाना प्रभारी कोण्टा, अजय सोनकर ने घटना की पड़ताल के बाद से ही आशंका जताई थी कि यह चोरी किसी पहचान वाले व्यक्ति द्वारा ही की गई है। जांच में यह आशंका सही साबित हुई और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments