जगदलपुर : बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा पक्षकारों और अधिवक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्त राजस्व न्यायालयों को एक...
जगदलपुर : बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. द्वारा पक्षकारों और अधिवक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्त राजस्व न्यायालयों को एक ही स्थान पर संचालित किए जाने के सराहनीय कार्य के लिए बस्तर जिला अधिवक्ता संघ ने हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बस्तर जिला अधिवक्ता संघ ने अपने एक पत्र में कलेक्टर महोदय की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस निर्णय से न केवल न्यायिक प्रक्रियाओं में तेजी आएगी, बल्कि पक्षकारों और अधिवक्ताओं को भी काफी सुविधा होगी। संघ ने कलेक्टर महोदय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इस महत्वपूर्ण कदम के लिए तहेदिल से धन्यवाद दिया है।
इस कदम से बस्तर जिले के निवासियों को न्याय पाने में सुगमता होगी और सभी राजस्व मामलों की सुनवाई एक ही स्थान पर होने से पारदर्शिता और प्रभावशीलता में भी वृद्धि होगी। कलेक्टर महोदय के इस निर्णय से न्यायालयीन प्रणाली में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और न्याय के क्षेत्र में बस्तर जिला एक मिसाल पेश करेगा।
इस अवसर पर बस्तर जिला अधिवक्ता संघ ने कहा कि कलेक्टर महोदय की इस पहल से जिला न्यायालय के कार्यों में उल्लेखनीय सुधार आएगा और सभी संबंधित पक्षों को इससे लाभ मिलेगा। अधिवक्ता संघ की ओर से अध्यक्ष अरुण कुमार दास, महिला उपाध्यक्ष हेलिना मोसेस गिरिधरण के साथ संघ पदाधिकारियों व सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय में मुलाकात कर धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।
No comments