Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विजय वार्ड में लगी महापौर चौपाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव शामिल हुये

यह भी पढ़ें -

• नगर सरकार जनता के बीच जाकर सुन रही समस्यायें, महापौर चौपाल सराहनीय कदम : किरण देव • जन समस्याओं का हो त्वरित निवारण, विकास कार्यों में नही...

नगर सरकार जनता के बीच जाकर सुन रही समस्यायें, महापौर चौपाल सराहनीय कदम : किरण देव

जन समस्याओं का हो त्वरित निवारण, विकास कार्यों में नहीं होगी कोई भी कमी : किरण देव

नगर निगम के महापौर चौपाल अभियान का दूसरा दिन, वार्ड वार लगातार लगाये जायेंगे शिविर



जगदलपुर : नगर निगम के द्वारा जन समस्याओं के मौके पर त्वरित निवारण के लिये वार्ड वार महापौर चौपाल लगाने अभियान आरंभ हुआ है। मंगलवार को अभियान के दूसरे दिन विजय वार्ड क्र. 2 में महापौर चौपाल का आयोजन श्री कृष्ण मंदिर परिसर में किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेशअध्यक्ष एवं विधायक किरण देव विशेष रूप से शामिल हुये। भाजपा प्रदेशअध्यक्ष किरण देव ने शिविर में आये लोगों से चर्चा की, उनकी समस्याओं से अवगत हुये और महापौर चौपाल के माध्यम से जन समस्याओं का अविलंब समाधान करने नगर निगम के अधिकारियों को कहा। श्री देव ने महापौर चौपाल अभियान की सराहना भी की। 



 महापौर चौपाल में अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि महापौर चौपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं की चिंता करते हुए उनको मूलभूत सुविधा देने जो कार्य निगम प्रशासन के द्वारा प्रारंभ किया गया है वह बहुत ही प्रशंसनीय कदम है और जनता से सीधे संवाद का माध्यम है । जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करना महती कार्य है। नगर निगम की वर्तमान सरकार संवेदनशील है। महापौर चौपाल में जनता की जो समस्यायें आ रही है उसका उपयुक्त समाधान किया जाये। श्री देव ने कहा कि जगदलपुर शहर विकास को लेकर किसी प्रकार की राशि की कमी नहीं होगी ,हम सब मिलकर चौमुखी विकास कार्य करेंगे । जनता के द्वारा चुनी गई सरकार जनता के बीच जाए। महापौर चौपाल के लिए महापौर की पूरी टीम को साधुबाद एवं बधाई की पात्र है। महापौर श्रीमती सफीरा साहू एवं जनप्रतिनिधि ,निगम के अधिकारी कर्मचारी स्वयं उपस्थित होकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जान रहे है । महापौर चौपाल में लोगों के सैकड़ों आवेदन आ रहे हैं । जिनका समाधान भी त्वरित रूप से चौपाल में किया जा रहा है । महापौर चौपाल में वार्ड में शिविर के माध्यम से लोगों को मूलभूत सुविधा देने को लेकर चौपाल लगाया जा रहा है। चौपाल प्रतिदिन वार्डवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगाया जा रहा है । महापौर चौपाल शहर के 48 वार्डो में लगाया जाकर वार्डो में लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास संबंधी समस्या ,राशन कार्ड संबंधी ,पेयजल ,वार्ड की साफ सफाई ,वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य पेंशन योजना ,एवं अन्य नगर निगम के कार्य वार्डों में सड़क, नाली ,पुलिया अन्य कार्यों का निराकरण चौपाल के माध्यम से किया जाएगा । महापौर चौपाल में महापौर श्रीमती सफीरा साहू के साथ एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव ,योगेंद्र पांडे ,भारती श्रीवास्तव ,आलोक अवस्थी ,नरसिंह राव ,श्वेता बघेल ,नेहा ध्रुव ,निर्मल पाणिग्रही ,पार्षद त्रिवेणी रंगारी ,नीलम यादव ,महेंद्र पटेल, सुरेश गुप्ता ,मनोहर दत्त तिवारी ,आशुतोष पाल,अभिषेक तिवारी ,आशु आचार्य सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । 





महापौर चौपाल के संबंध में महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया कि महापौर चौपाल लगाने का उद्देश्य शहर के वार्ड के लोगों को उनके मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना है । चौपाल की शुभारंभ शहर के प्रवीर वार्ड से किया गया ,जहां काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित होकर अपनी समस्या बतायी ,जिनकी समस्या सूचीबद्ध अलग-अलग विभागों द्वारा किया जा रहा है । लोगों की जिन समस्याओं का तत्काल समाधान हो सकता है, उसे त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है । महापौर श्रीमती साहू ने बताया कि शहर के वाडॅ मे लोगो को मूलभूत आवश्यकता के लिए नगर निगम कार्यालय ना आना पड़े। प्रशासन उनके वार्ड मे पहुंचे उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल चौपाल में हो जाए । यह हमारा उद्देश्य है । यह चौपाल शहर के 48 वार्डों में चरणबद्ध तरीके से लगाया जाएगा । जिन समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाना है उसे तत्काल निराकरण किया जा रहा है वहीं शेष आवेदनों को सूचीबद्ध किया जा रहा है जिनका भी निराकरण किया जाएगा। 

                    

       

No comments