Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

लोहण्डीगुड़ा विकास खंड स्तरीय आश्रमों में नये प्रवेश छात्रों छात्राओं का चयन समिति की हुई बैठक

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर(विमलेंदु शेखर झा) : -लोहण्डीगुड़ा विकास खंड में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप जी व छात्रावास "हॉस्टल" अधिक्षक,अध...

जगदलपुर(विमलेंदु शेखर झा) :-लोहण्डीगुड़ा विकास खंड में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप जी व छात्रावास "हॉस्टल" अधिक्षक,अधिक्षिका में उपस्थिति में छात्र "चयन समिति" की हुई बैठक,सभी छात्राओं को सम्मानजनक स्थान चयनित किया गया है। छात्रों का भर्तियों में घर से स्कूल अधिक दूरी व स्थानीय ब्लॉक के छात्र छात्राओं को पहली प्राथमिकता दिया गया। 




बच्चों को पढ़ाई में कोई परेशानी ना हो व सीट खाली रहने पर अन्य स्थानों से लिया जाये। और आश्रमों के अधिक्षक अधिक्षिकाओं को हॉस्टलो में साफ-सुथरा व बच्चों का अच्छा से ध्यान रखने को कहा गया। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिम्मेदार विभागीय अधिकारी या स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना देने को कहा हैं। इस दौरान लोहण्डीगुड़ा SDM शंकर लाल सिन्हा, शिक्षा अधिकारी अजय शर्मा,मंडल संयोजक करण बघेल,जनपद सदस्य बसंत कश्यप जी, जनपद सदस्य बोंजा मौर्य जी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष तुलू कश्यप,भरत कश्यप,मोती कश्यप,धनीराम सेठिया, सीताराम मण्डावी, तुलसी सिन्हा, धर्मेन्द्र यादव,विनय मौर्य, सहित उपस्थित थे।

No comments