जगदलपुर : जिला बस्तर के भानपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस, वन, शिक्षा, राजस्व और स्वास्थ्य विभागों द्वारा सामूहिक जन समस्या निवारण एवं चलित था...
जगदलपुर : जिला बस्तर के भानपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस, वन, शिक्षा, राजस्व और स्वास्थ्य विभागों द्वारा सामूहिक जन समस्या निवारण एवं चलित थाना का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और त्वरित समाधान प्रदान करने पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में, अति. पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के दिशा निर्देश में, और अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी श्री घनश्याम कांमडे के पर्यवेक्षण में किया गया। इसमें थाना प्रभारी राकेश राठौर के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
इस आयोजन में एसडीओपी श्री घनश्याम कॉमडे, टीआई राकेश राठौर, वन विभाग से एसडीओ श्री बंजारे और रेंजर श्री पांडे, शिक्षा विभाग से प्रिंसिपल और स्टाफ, राजस्व विभाग से तहसीलदार श्री लखीराम पांडे, और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और तुरंत समाधान प्रदान किया गया। इसके साथ ही, 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत सीएचसी भानपुरी में वृक्षारोपण किया गया।
इस आयोजन में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का गंभीरता से निरीक्षण किया और समाधान के लिए उचित कदम उठाए।
इस प्रकार के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी विभागों की सक्रियता और ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं।
No comments