जशपुर : जिले का एकमात्र विश्वसनीय हॉस्पिटल, डिवाइन मेडिकेयर, अपनी स्थापना के तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका है। 19 जुलाई 2021 को स्थापित इस ...
जशपुर : जिले का एकमात्र विश्वसनीय हॉस्पिटल, डिवाइन मेडिकेयर, अपनी स्थापना के तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका है। 19 जुलाई 2021 को स्थापित इस अस्पताल ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
डिवाइन मेडिकेयर ने पूरे इलाके में अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की हैं। अस्पताल में सोनोग्राफी सहित कई प्रकार की जांचों के लिए अलग-अलग मशीनें लगाई गई हैं। अस्पताल के संचालक, डॉक्टर अग्रवाल, ने बताया कि हाल ही में लगभग 8 लाख रुपए की लागत से एक नई अत्याधुनिक मशीन खरीदी गई है। यह 20 लाख के प्रोजेक्ट का हिस्सा है और भविष्य में और भी मशीनें लाने की योजना है, जिससे इलाके के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
![]() |
डॉ मेघा अग्रवाल (डायरेक्टर) और डॉ विकास अग्रवाल |
अस्पताल का उद्देश्य है कि स्थानीय लोगों को इलाज के लिए कहीं और जाने की जरूरत न पड़े। पहले लोग बीमारियों के इलाज के लिए अंबिकापुर, रायपुर और बिलासपुर जाकर सोनोग्राफी करवाने मजबूर थे, जिसमें उन्हें 6-7 हजार रुपए तक का खर्चा आता था। अब यह सुविधा पत्थलगांव में मात्र 1000 रुपए में उपलब्ध है।
डिवाइन मेडिकेयर की एक और खासियत यह है कि यहां समय-समय पर बाहर के विशेषज्ञ डॉक्टर आकर सलाह एवं जानकारियां देते हैं। विशेषज्ञ डॉक्टर से इलाज का शुल्क मात्र 200 रुपए रखा गया है।
इस अस्पताल की विशेषताएं :
1. संपूर्ण जांच की सुविधा
2. सोनोग्राफी, इको, ईसीजी, ब्लड टेस्ट जैसी मशीनों एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच एवं इलाज की सुविधा
3. 100 से अधिक मरीजों के हृदय, किडनी एवं अन्य गंभीर बीमारियों का उचित दर पर सफल इलाज
4. उचित मूल्य पर उत्तम इलाज की 24 घंटे सुविधा
5. दवाइयों पर विशेष छूट एवं 24 घंटे दवाइयों की उपलब्धता
6. दूरस्थ क्षेत्र में जाकर इलाज करने की समस्या का अंत
अस्पताल की सेवाएं इतनी प्रसिद्ध हो गई हैं कि पत्थलगांव नगर से दूर के मरीज भी यहां आ रहे हैं। घरघोड़ा, रायगढ़ जिला, बगीचा एवं अन्य दूरस्थ स्थानों से मरीज यहां जांच एवं इलाज करवाने आते हैं। अस्पताल में 24 घंटे एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध है।
डिवाइन मेडिकेयर हॉस्पिटल ने स्थानीय लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार लाने का कार्य किया है, खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए, जिन्हें अब लंबे सफर की चिंता नहीं होती। इस तीसरे स्थापना वर्ष पर, यह हॉस्पिटल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन चुका है।
No comments