Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर में त्वरित पुलिस कार्रवाई: हत्या के आरोपियों को जेल भेजा गया

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : चौकी ककनार थाना मारडूम पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस अधीक्षक श्री ...

जगदलपुर : चौकी ककनार थाना मारडूम पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा के निर्देश पर की गई इस त्वरित कार्रवाई में आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।




घटना का विवरण

7 जून 2024 को ग्राम ककनार में देवी जात्रा पूजा के दौरान जगबंधु कश्यप और कोटवार जगतु राम मौर्य के बीच पूर्व के जमीन संबंधी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ। उसी रात करीब 12:00 बजे, आरोपीगण पूरनधर उर्फ पूरन मौर्य (24) और जगतु राम मौर्य (55) ने जगबंधु को सल्फी झाड़ से सल्फी उतारने के बहाने उसके घर से बुलाया। 


हत्या का निर्मम कांड

सल्फी उतारने के बहाने ले जाकर, दिन में हुए विवाद को लेकर पुनः झगड़ा हुआ। विवाद के दौरान, आरोपीगणों ने एक राय होकर जगबंधु को अपने घुटनों से पकड़ा और उसके गुप्तांग पर वार किया। इसके बाद, हाथों और मुक्कों से मारपीट की, जिससे जगबंधु सिर और पीठ के बल गिर गया। आरोपी पूरन ने जगतु मौर्य के उकसाने पर अपने पैरों से जगबंधु की छाती पर जोरदार प्रहार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। 



साक्ष्य छुपाने का प्रयास

हत्या के बाद, आरोपीगणों ने साक्ष्य छुपाने के लिए जगबंधु के शव को उसके घर के परछी में रस्सी से फांसी पर लटका दिया। 


पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग, और SDOP लोहण्डीगुडा श्री ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में चौकी ककनार थाना मारडूम पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को 8 जुलाई 2024 को गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।


गिरफ्तार आरोपी


1. पूरनधर उर्फ पूरन मौर्य (24), पिता रामूराम मौर्य

2. जगतु राम मौर्य (55), पिता स्व. माहरू राम


पुलिस की सख्त कार्रवाई


पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अपराधियों को सजा दिलाने में बस्तर पुलिस तत्पर है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्रवाई की सराहना की है और स्थानीय जनता ने भी पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर संतोष व्यक्त किया है।

No comments