जगदलपुर : बस्तर जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों में गौ वंश की मृत्यु और गंभीर चोटें आने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बजरंग दल ...
जगदलपुर : बस्तर जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों में गौ वंश की मृत्यु और गंभीर चोटें आने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बजरंग दल के जिला सह संयोजक मुन्ना कोरी ने इस गंभीर मुद्दे को उठाते हुए जिला कलेक्टर से कठोर कार्यवाही की मांग की है।
• घटनाओं का विवरण
बस्तर जिले की सड़कों पर नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, शहरी और ग्रामीण इलाकों सहित चौक-चौराहों में गौ वंश का डेरा है। इन इलाकों में गौ वंश की लगातार कुचलकर मौत हो रही है या वे गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। बजरंग दल का कहना है कि इन घटनाओं में चालकों और गैर जिम्मेदार पशुपालकों पर कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं हो रही है।
• बजरंग दल की पहल
मुन्ना कोरी ने बताया कि घायल गौ वंशों को जिला पशु चिकित्सालय से उपचार के बाद हैप्पी कामधेनु गौशाला भेजा जा रहा है। इस एनजीओ में पहले से ही सैकड़ों की संख्या में गौ वंश हैं, जिससे जगह की कमी हो रही है। वर्तमान में हर रोज 6-8 घायल गौ वंश सड़क हादसों में आ रहे हैं, जो नई परेशानियों को जन्म दे रहे हैं।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक मुन्ना कोरी ने जिला कलेक्टर से इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई सार्थक पहल नहीं हुई तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगा।
• ज्ञापन देने वाले प्रमुख सदस्य
इस मुद्दे पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे बजरंग दल के सदस्य:
- रोहन कुमार, विहिप प्रांत सदस्य प्रचार प्रसार विभाग
- अनिल अग्रवाल, विभाग सेवा प्रमुख
- घनश्याम नाग, जिला संयोजक
- मुन्ना कोरी, जिला सह संयोजक
- अजय यादव, नगर उपाध्यक्ष
- नितेश सेठिया, नगर सह मंत्री
- भवानी चौहान, नगर संयोजक
- सुदेश बघेल, नगर सह गौ रक्षा प्रमुख
- देव यादव, नगर विद्यार्थी प्रमुख
- रोहित झा, तमिश नायडू, अमन धीवर और अन्य बजरंगी
बस्तर जिले में गौ वंश की सुरक्षा एक गंभीर समस्या बन गई है। बजरंग दल ने इस मुद्दे को लेकर प्रशासन से कठोर कदम उठाने की मांग की है। यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई तो बजरंग दल द्वारा उग्र आंदोलन किया जा सकता है। प्रशासन को चाहिए कि इस गंभीर समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकाले और गौ वंश की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
No comments