बीजापुर : जिले में लगातार पोर्टाकेबिन अधीक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामले में, भोपालपटनम ब्लॉक...
बीजापुर: जिले में लगातार पोर्टाकेबिन अधीक्षकों की लापरवाही के कारण बच्चों की मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामले में, भोपालपटनम ब्लॉक के तारलागूड़ा पोर्टाकेबिन में दूसरी कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई है।
पिछले 24 घंटों के भीतर ही माटवाडा में एक बच्चे के लापता होने की खबर आई थी। इसी दौरान, तारलागूड़ा पोर्टाकेबिन में पढ़ रही एक दूसरी कक्षा की छात्रा की तबियत अचानक बिगड़ गई। अधीक्षक की लापरवाही का आरोप है कि छात्रा की हालत बिगड़ते ही उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बीजापुर जिले में हो रही इन घटनाओं ने पोर्टाकेबिन की सुरक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन को चाहिए कि वह तुरंत इन घटनाओं का संज्ञान ले और उचित कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
No comments