Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, एक बचा युवक अस्पताल में भर्ती

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर :  शहर के अनुपम चौक में आज सुबह एक ही परिवार के दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से शहर में सनसनी फैल गई है। इस घटना में एक य...

जगदलपुर : शहर के अनुपम चौक में आज सुबह एक ही परिवार के दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना से शहर में सनसनी फैल गई है। इस घटना में एक युवक की जान बच गई, जिसे हत्यारे ने बाथरूम में बंद कर रखा था।

जानकारी के अनुसार, सुबह जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला पाया, तो उन्होंने भीतर जाकर देखा कि दो लोगों की मौत हो चुकी थी। इसी दौरान, एक अन्य युवक को बाथरूम में बांधा हुआ पाया गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। महिला गायत्री गुप्ता और उनके पुत्र नीलेश गुप्ता की निर्मम हत्या कर दी ,वहीं उनका दूसरा पुत्र गंभीर रूप से घायल है 



पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन यह घटना शहर में आक्रोश का कारण बन गई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।



शहरवासियों ने इस घटना की निंदा की है और सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे शहर में भय और आक्रोश का माहौल है।

No comments