जगदलपुर : बस्तर में महारा समाज ने घर वापसी अभियान छेड़ दिया है और लगातार अपने समाज के मतांतरित लोगों से संपर्क साध पुनः सनातन धर्म मे ला रह...
जगदलपुर : बस्तर में महारा समाज ने घर वापसी अभियान छेड़ दिया है और लगातार अपने समाज के मतांतरित लोगों से संपर्क साध पुनः सनातन धर्म मे ला रहे है। जिस अभियान से प्रेरित होकर लगातार घर वापसी हो रही है।
विश्व हिंदू परिषद् जिला उपाध्यक्ष,कचरा पाठी परगना महारा समाज के संरक्षक प्रेम चालकी ने बताया कि बस्तर जिले के हाटपदमूर निवासी एक परिवार के कैलाश नेताम,रंजिना नेताम,रजत नेताम,रशमी नेताम ने 20 वर्ष पूर्व हिंदू धर्म छोड़ ईसाई पंथ को अपना लिए थे। महारा समाज कचरा पाठी परगना के चलाये जा रहे घर वापसी अभियान और हिंदू धर्म से प्रभावित होकर पुनः सनातन धर्म में ग्राम वासी व वरिष्ठ जन,समाज प्रमुखों के समक्ष सर्व सम्मति से वापसी की।
![]() |
प्रेम चालकी |
इस आयोजन में महारा समाज कचरा पाठी के संरक्षक व विहिप जिला उपाध्यक्ष प्रेम चालकी,ग्राम हाट पदमुर कचरा पाठी परगना के नाईक पाईक वरिष्ठ जन व पदाधिकारी,लोकनाथ,सियारी लाल कश्यप,तुलाराम कश्यप,देवनाथ,हरि बघेल,ईश्वर कश्यप,सीताराम नेताम,मंधर नाग,अंतराम चालक,महेश कश्यप,संतोष नेताम,शिवो नाग,जीवन दास पाईक,लूदर बघेल,सुखता कश्यप,मयतर नेताम व समस्त समाज के लोग, ग्राम सदस्य उपस्तिथ थे।
No comments