Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को जगदलपुर पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : बीजापुर जिले में नक्सली हमले में बलिदान हुए दो जवानों को आज जगदलपुर पुलिस लाइन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बस्तर सा...

जगदलपुर : बीजापुर जिले में नक्सली हमले में बलिदान हुए दो जवानों को आज जगदलपुर पुलिस लाइन में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बस्तर सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, महापौर सफीरा साहू, और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बस्तर के कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के अधिकारी उपस्थित थे। 



श्रद्धांजलि सभा में शहीद जवानों के परिजनों और पुलिस विभाग के अधिकारियों व जवानों ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा अर्पित की। इसके बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उपस्थित सांसद, विधायक और अन्य अधिकारियों ने कंधा देकर उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया।


नक्सली हमले का विवरण

यह ज्ञात हो कि 16 जुलाई को बीजापुर, दंतेवाड़ा, और सुकमा जिलों की सीमाओं में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा, और सीआरपीएफ की टीमों द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया था। इस अभियान के दौरान, 17 जुलाई की रात 10 बजे, थाना तर्रेम क्षेत्र के मंडीमरका जंगल में आईईडी विस्फोट हुआ, जिसमें एसटीएफ बल के दो जवान आरक्षक सत्तेर सिंह (निवासी ग्राम बम्हनी, बाकुलवाही जिला नारायणपुर) और आरक्षक भरत लाल साहू (निवासी लक्ष्मीनगर मोवा जिला रायपुर) शहीद हो गए।


इस हमले में चार अन्य जवान भी घायल हो गए। इनमें प्रधान आरक्षक पुरषोत्तम नाग, आरक्षक संजय मंडावी, आरक्षक कोमल यादव, और आरक्षक सियाराम शोरी शामिल हैं। घायल जवानों का उपचार जारी है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। 


श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने शहीदों के बलिदान को नमन किया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा, "देश की सुरक्षा में इन जवानों का बलिदान अमूल्य है और हमें इन पर गर्व है।" विधायक विनायक गोयल ने भी शहीद जवानों के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।


इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया और जवानों की वीरता को सलाम किया।

No comments