Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जगदलपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसी। इस हादसे में बस में सवार सभी ...

जगदलपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसी। इस हादसे में बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया।



बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 30 पर मारकंडी नदी के पास यह हादसा हुआ। नारायणपुर से जगदलपुर की ओर जा रही देशलहरे बस में लगभग 20 यात्री सवार थे। बस जैसे ही मारकंडी नदी के पास पहुँची, ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से नीचे उतर गई। सौभाग्य से, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को भी चोट नहीं आई।


पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर यात्रियों को सुरक्षित निकाला और उन्हें दूसरी बस की मदद से जगदलपुर भेजा। इस हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।


इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने यातायात को नियंत्रित करते हुए बस को सड़क से हटाने का काम किया। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और यातायात नियमों के पालन पर जोर दे रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।


No comments