Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

नक्सलियों के मंसूबे नाकाम: सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए

सुकमा (सागर कश्यप) :  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को ...

सुकमा (सागर कश्यप) : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से छुपाकर रखे गए भरमार बंदूक, पाइप बम, और अन्य विस्फोटक सामग्रियों को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है। 



विशेष अभियान के तहत कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की टीमों ने नक्सली विरोधी अभियान चलाया। इस अभियान में जिला बल, 204, 206, 208 कोबरा वाहिनी और 02 री वाहिनी की संयुक्त टीमें शामिल थीं। 


27 अगस्त, 2024 को थाना चिंतागुफा के ग्राम पातादुलेड़ और थाना किस्टाराम के छोटेकेड़वाल जंगल में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने की योजना के तहत छुपाकर रखे गए विस्फोटक सामग्रियों को खोजने के लिए सुरक्षा बलों ने सघन सर्चिंग अभियान चलाया। 


इस दौरान ग्राम पातादुलेड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने लगभग 6 किलोग्राम वजनी पाइप बम को बरामद किया, जिसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निष्क्रिय कर दिया गया। वहीं, 28 अगस्त, 2024 को छोटेकेड़वाल के जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए भरमार बंदूक, डेटोनेटर, और अन्य नक्सली सामग्रियों को बरामद किया गया। 



बरामद सामग्रियों में शामिल हैं :

- भरमार बंदूक, नक्सल फ्लैग/बैनर, फटाका बम, डीसी कनेक्टर, स्पीकर, सोल्डर गन, डिजिटल मल्टीमीटर, चार्जबल बैटरी, टार्च, डेटोनेटर, और कोर्डेक्स वायर आदि।


सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है और यह अभियान जिले में चल रहे नक्सल उन्मूलन प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। 


—सुकमा से विशेष रिपोर्ट

No comments