• आदित्य सिन्हा और वन्या ठाकुर चुने गए जगदलपुर : सक्सेस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल ने आज सत्र 2024-25 के लिए हेड बॉय और हेड गर्ल का चयन क...
• आदित्य सिन्हा और वन्या ठाकुर चुने गए
जगदलपुर : सक्सेस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल ने आज सत्र 2024-25 के लिए हेड बॉय और हेड गर्ल का चयन किया। इस प्रक्रिया का उद्देश्य छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास करना और उनकी नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना था। चयन की प्रक्रिया वोटिंग के माध्यम से की गई, जिसमें कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया।
हेड बॉय पद के लिए 12वीं कक्षा के आदित्य सिन्हा (एग्रीकल्चर), राज गुप्ता (साइंस), और योगेश राठौड़ (11वीं साइंस) उम्मीदवार थे। हेड गर्ल के लिए अर्चना साहू (11वीं कॉमर्स), वन्या ठाकुर (11वीं साइंस), योगिता पटेल (11वीं साइंस), और श्रद्धा पटेल (12वीं एग्रीकल्चर) ने अपनी उम्मीदवारी पेश की।
वोटिंग प्रक्रिया में आदित्य सिन्हा को हेड बॉय और वन्या ठाकुर को हेड गर्ल के रूप में चुना गया। प्राचार्य निलोत्पल दत्ता ने नए हेड बॉय और हेड गर्ल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास और सामूहिक नेतृत्व कौशल को उभारने के लिए स्कूल में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
हेड बॉय और हेड गर्ल के चयन के बाद जल्द ही उनका शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें वे अपने पद की जिम्मेदारियों को औपचारिक रूप से ग्रहण करेंगे। स्कूल प्रशासन का मानना है कि यह चुनाव प्रक्रिया छात्रों को नेतृत्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में प्रोत्साहित करेगी।
No comments