जगदलपुर : उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए बस्तर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक...
जगदलपुर : उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए बस्तर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के निर्देशों पर, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर सर के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने उड़ीसा से अवैध शराब की खेप लेकर जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक लाल रंग की मोटर साइकिल पर उड़ीसा से नगरनार की ओर अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एनएच 63, एनएमडीसी गेस्ट हाउस तिराहा के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ समय बाद लाल रंग की मोटर साइकिल आती दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की पहचान सोमारू राम मौर्य (उम्र 25) और सीताराम भवानी (उम्र 33) के रूप में हुई। इन दोनों के पास से कुल 11 लीटर अंग्रेजी बीयर बरामद की गई, जिसमें 10 नग किंगफिशर स्ट्रांग, 08 नग हंटर प्लेटिना स्ट्रांग और 04 नग टुबोर्ग स्ट्रांग शामिल थे। बरामद शराब की कीमत 2640 रुपये आंकी गई है, जबकि मोटर साइकिल की कीमत 25,000 रुपये बताई गई है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर के माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
• प्रशंसनीय भूमिका : इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक टामेश्वर चौहान, प्रआर अहिलेश नाग, रमेश पासवान, पवन श्रीवास्तव, प्रधान खेदुराम ठाकुर और सैनिक राजकुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस सफल ऑपरेशन से बस्तर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर एक और कड़ा प्रहार किया है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।
No comments