Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

भारतीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा चुनाव की तारीखों में किया संशोधन

नई दिल्ली:  भारतीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। आयोग ने 1 अक्टूबर, 2024 को होने वाले मतदान को ...

नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। आयोग ने 1 अक्टूबर, 2024 को होने वाले मतदान को अब 5 अक्टूबर, 2024 तक स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना की तारीख भी 4 अक्टूबर से बदलकर 8 अक्टूबर, 2024 कर दी गई है। 



निर्वाचन आयोग ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि यह बदलाव बिश्नोई समुदाय के मतदाताओं की धार्मिक परंपराओं और अधिकारों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। बिश्नोई समुदाय के लोग गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या का उत्सव मनाते हैं, जो उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस उत्सव के दौरान समुदाय के लोग चुनाव में भाग नहीं ले सकते थे, जिसके चलते आयोग ने उनकी धार्मिक परंपराओं का सम्मान करते हुए मतदान की तारीख में बदलाव किया है।


निर्वाचन आयोग ने इस निर्णय के पीछे समुदाय की सदियों पुरानी परंपराओं को बरकरार रखने की आवश्यकता को मुख्य कारण बताया। इस फैसले से बिश्नोई समुदाय के मतदाता अब बिना किसी धार्मिक बाधा के चुनाव में भाग ले सकेंगे, जिससे चुनाव में उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित हो सकेगी। 


आयोग के इस फैसले का स्वागत करते हुए, बिश्नोई समुदाय के प्रमुख नेताओं ने कहा कि यह निर्णय उनके धार्मिक अधिकारों के प्रति आयोग की संवेदनशीलता को दर्शाता है। इससे अन्य समुदायों के अधिकारों और परंपराओं के प्रति भी संवेदनशीलता बढ़ेगी।

No comments