रायपुर : हिंदी फीचर फिल्म मानव मार्केट का पोस्टर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल से लाँच करवाने के बाद फिल्म का पहला पोस्टर शनिवार को सोशल मीड...
रायपुर : हिंदी फीचर फिल्म मानव मार्केट का पोस्टर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल से लाँच करवाने के बाद फिल्म का पहला पोस्टर शनिवार को सोशल मीडिया में प्रदर्शित किया गया। फिल्म मानव मार्केट स्वास्थ्य सेवा के बाजारी करण को आधार करके बनाई गई है।
भिलाई टाकीज पिक्चर्स, निम्स फिल्म प्रोडक्शन और वान्या फिल्म्स प्रोडक्शन के द्वारा संयुक्त रूप से बनी मानव मार्केट बहुत ही जल्द रिलीज़ होगी। हिंदी फीचर फिल्म ‘‘मानव मार्केट‘‘ में मेडिकल के मुद्दे को आधार बनाया गया है। जिसके लेखक निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी और निर्माता के सी अग्रवाल, निम्मी रोशन सवाने और गुलाम हैदर मंसूरी हैं। फिल्म का पोस्टर काफी आकर्षक है।
पोस्टर देखकर ही फिल्म के विषय-वस्तु को लेकर काफी जिज्ञासाएं उत्पन्न होती हैं। जिससे की साफ प्रतीत होता है की मेडिकल मुद्दे को बहुत ही संजीदगी के साथ जनता के सामने लाया जाएगा। पोस्टर में सभी के अपने-अपने भाव ये बताते हैं की फिल्म ‘‘मानव मार्केट‘‘ बहुत ही रोचक ढंग से अपनी बात को जनता तक पहुंचाएगी। जल्द ही फिल्म का अगला पोस्टर जनता के समक्ष होगा।
No comments