सुकमा (सागर कश्यप) : जिला मुख्यालय में संचालित जेईई नीट कोचिंग सेंटर ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। ग्राम तोंगपाल की निवासी कोमल ना...
सुकमा (सागर कश्यप) : जिला मुख्यालय में संचालित जेईई नीट कोचिंग सेंटर ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। ग्राम तोंगपाल की निवासी कोमल नाग ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोरबा में एमबीबीएस में प्रवेश पाकर जिले का नाम रौशन किया है। कोमल नाग, तीरनाथ नाग और सोमारी नाग की बेटी हैं, जिनकी इस उपलब्धि से परिवार के साथ पूरे जिले में खुशी की लहर है।
जिला प्रशासन द्वारा संचालित यह कोचिंग सेंटर पहले भी कई छात्रों को सफलता की राह दिखा चुका है। हाल ही में इसी सेंटर के छात्रों, आकाश कुमार पोड़ियामी, गुलशन मोड़ियाम और सिल्की नेताम का भी एमबीबीएस के लिए चयन हुआ था।
कोमल की इस सफलता को जिले के लोग कोचिंग सेंटर की गुणवत्ता और प्रशासनिक सहयोग का परिणाम मानते हैं। सुकमा के जेईई नीट कोचिंग सेंटर की निरंतर सफलता ने यह साबित कर दिया है कि ग्रामीण इलाकों के छात्र भी बड़े सपनों को साकार करने में सक्षम हैं, जब उन्हें सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलें।
कोचिंग सेंटर के प्रभारी और जिले के अधिकारी भी कोमल की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं और इसे आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत मानते हैं।
No comments