• भारत पंथनिरपेक्ष राष्ट्र, मानवता ही पहला धर्म : संजय पाण्डेय जगदलपुर : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला संघ बस्तर द्वारा आज एमएलबी कन्या...
• भारत पंथनिरपेक्ष राष्ट्र, मानवता ही पहला धर्म : संजय पाण्डेय
जगदलपुर : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला संघ बस्तर द्वारा आज एमएलबी कन्या स्कूल, जगदलपुर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर किया गया, जो भारत के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को सम्मानित करने और विभिन्न धर्मों के प्रति आदर भाव का प्रतीक था।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख अतिथियों, जिनमें जिला मुख्य आयुक्त श्री संजय पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट सह पदेन जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.आर. बघेल, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती सुधा परमार और पूर्व डीओसी श्री महेश देवांगन शामिल थे, द्वारा किया गया। माँ सरस्वती, महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री और लार्ड बेडेन पावेल की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
• अनुशासन और एकता पर बल :
अपने उद्बोधन में श्री बी.आर. बघेल ने स्काउट्स और गाइड्स के अनुशासन और एकजुटता की सराहना की। वहीं, महेश देवांगन ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए स्काउटिंग को और प्रेरणादायक बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, जिला मुख्य आयुक्त श्री संजय पांडे ने कहा, "भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, जहां सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते हैं। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करें और देश की अखंडता को बनाए रखें।" उन्होंने स्काउटिंग के माध्यम से समाज में स्वच्छता, किसानों और सैनिकों के प्रति सम्मान का संदेश दिया।
• सर्वधर्म प्रार्थना और समर्पण :
सर्वधर्म प्रार्थना सभा के दौरान बौद्ध, हिंदू, ईसाई, मुस्लिम और सिख धर्मों के अनुयायियों ने अपने-अपने धर्मों की प्रार्थनाएं कीं, जो समाज में भाईचारे और शांति का प्रतीक रहीं।
कार्यक्रम का संचालन सह जिला सचिव श्री लिलेश देवांगन द्वारा किया गया, जबकि जिला संगठन आयुक्त श्री दशरू राम यादव ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर स्काउट्स, गाइड्स और एनसीसी के छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कई शिक्षकों और अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
स्रोत: मनोज महापात्र, जिला
सचिव, स्काउट गाइड्स
No comments