Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विश्व हिंदू परिषद ने किया कलेक्टर और निगम आयुक्त से मुलाकात, “ब्लेस बस्तर” कार्यक्रम के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

• विश्व हिंदू परिषद ने बस्तर में धार्मिक आयोजन के होर्डिंग्स और विज्ञापन को बताया भ्रामक : कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी जगदलपुर : विश...

विश्व हिंदू परिषद ने बस्तर में धार्मिक आयोजन के होर्डिंग्स और विज्ञापन को बताया भ्रामक :

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी


जगदलपुर : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रतिनिधिमंडल ने आज बस्तर कलेक्टर हरीश एस. और जगदलपुर नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी से मुलाकात कर दो ज्ञापन सौंपे, जिसमें 8-10 नवंबर को प्रस्तावित ईसाई संगठन "जीसस कॉल ग्लोबल मिनिस्ट्री" के कार्यक्रम "ब्लेस बस्तर प्रार्थना" पर आपत्ति जताई गई है। विहिप का दावा है कि इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार से समाज में भ्रम और अराजकता फैल रही है, और वे इसे रोकने की मांग कर रहे हैं।


√ ज्ञापन के मुख्य बिंदु :

1. प्रचार सामग्रियों को हटाने की मांग : विहिप ने शिकायत की है कि जगदलपुर और आसपास के क्षेत्रों में आयोजन से संबंधित होर्डिंग्स, कटआउट्स और बैनर लगाए गए हैं, जबकि अनुविभागीय दंडाधिकारी, जगदलपुर ने इस कार्यक्रम की अनुमति पहले ही रद्द कर दी थी। विहिप का कहना है कि इन प्रचार सामग्रियों का प्रदर्शन भ्रामक है और इससे समाज में अव्यवस्था फैल सकती है। उन्होंने नगर निगम से इन्हें तुरंत हटाने की मांग की है।

निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन 



2. कार्यक्रम स्थल और अनुमति पर आपत्ति : विहिप ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि "जीसस कॉल ग्लोबल मिनिस्ट्री" के आयोजकों ने कार्यक्रम के लिए कालीपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में पहले अनुमति ली थी, जिसे बाद में ग्राम सभा द्वारा निरस्त कर दिया गया। अब वे मिशन ग्राउंड नामक शासकीय भूमि पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन विहिप का कहना है कि इस भूमि की लीज समाप्त हो चुकी है और यह पूरी तरह सरकारी संपत्ति है।



3. विवादास्पद व्यक्तियों की उपस्थिति पर चिंता : विहिप ने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पॉल दिनाकरण की विवादास्पद और आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। विहिप का मानना है कि ऐसे व्यक्ति की उपस्थिति से समाज में आक्रोश भड़क सकता है और तनाव बढ़ सकता है।




प्रशासन पर जिम्मेदारी का दबाव :

विहिप ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने इस कार्यक्रम को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाए, तो संगठन स्वयं इस प्रकार के प्रचार को हटाने के लिए कदम उठाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस स्थिति में कानून व्यवस्था बाधित होती है, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन और नगर निगम पर होगी।


इस अवसर पर विहिप के विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी, विभाग सेवा प्रमुख अनिल अग्रवाल, विहिप जिला अध्यक्ष हरि साहू, उपाध्यक्ष प्रेम चालकी, जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी, जिला गौ रक्षा प्रमुख विष्णु ठाकुर, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख सनी रैली,तमिश नायडू,अभिषेक साहू एवं समाजसेवी योगेन्द्र कौशिक जी , शंकर गुप्ता जी उपस्थित थे।


विहिप के इस ज्ञापन के बाद अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिला प्रशासन इस विवादास्पद कार्यक्रम पर क्या निर्णय लेता है और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाता है।


No comments