बिलासपुर : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के साइंस कॉलेज छात्रावास में सोमवार रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। छात्रावास अध्यक्ष...
बिलासपुर : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के साइंस कॉलेज छात्रावास में सोमवार रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। छात्रावास अध्यक्ष ललित कुर्रे ने आरोप लगाया कि तीन पूर्व छात्र—अंकित लहरे, चंद्रहर्ष और दीपेश नवरंग—ने सिगरेट पीते हुए परिसर में शोर मचाया। जब उन्हें बाहर जाने को कहा गया, तो बात मारपीट तक पहुंच गई। दीपेश ने कथित तौर पर एयरगन दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
दूसरे पक्ष का दावा: अंकित लहरे ने पलटवार करते हुए शिकायत दर्ज कराई कि वे अपने मित्र और हॉस्टल गार्ड करण मिरी से मिलने आए थे। इसी दौरान छात्रावास अध्यक्ष और उनके भाई ने क्रिकेट बैट और स्टंप से हमला किया।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। दीपेश के कब्जे से एयरगन जब्त कर ली गई है और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने कहा कि मामले की जांच जारी है। मारपीट और धमकी के पीछे की सच्चाई स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छात्रावास में शांति बनाए रखने और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सभी छात्रों को सख्त निर्देश दिए हैं।
No comments