Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

70 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन

जगदलपुर :  स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, भारतीय सिन्धु सभा ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु एक व...

जगदलपुर : स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, भारतीय सिन्धु सभा ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन करने की घोषणा की है। यह शिविर 30 नवम्बर को सिन्धु भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।



भारतीय सिन्धु सभा के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाएगा। यह शिविर VDS इंफॉर्मेशन सेंटर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।


शिविर में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज :

इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेज लाने होंगे:

• आधार कार्ड

• पासपोर्ट साइज फोटो

• राशन कार्ड



सिन्धी समाज की भागीदारी :

भारतीय सिन्धु सभा लंबे समय से स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रही है। मनीष मूलचंदानी ने बताया कि सिन्धु भवन में नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस विशेष आयुष्मान कार्ड शिविर की जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश देवानी ने साझा की और बताया कि योजना का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।


आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को विभिन्न गंभीर बीमारियों के लिए 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


No comments