दंतेवाड़ा (कृष्णा मण्डल) :- जिले में लगातार बिजली की चोरी की शिकायत आती रहती है ऐसा ही एक मामला दंतेवाड़ा जिला के ग्राम पंचायत भांसी के खनिज...
जिससे खनिज विभाग द्वारा बिजली चोरी कर दफ्तर को रोशन करने में किसी भी प्रकार के दिक्कत नहीं हो रहा है इससे यह प्रतीत हो रहा है दोनों विभाग आपस में मिलकर बिजली चोरी कर दफ्तर को रोशन करने में लगे हुए हैं ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिजली चोरी कर अपने घर को रौशन करते हैं तो उन पर कई प्रकार के नियम आधारित कर देते हैं और उन ग्रमीणों के खिलाफ मामला और कारवाही तत्काल किया जाता है लेकिन सरकारी दफ्तरों में चोरी के बिजलियों से रोशन होने पर कोई कार्रवाई नहीं होता है आपको बता दें बिजली विभाग के एसडीओ शुक्ला को इसकी जानकारी पहले भी दी गई है लेकिन विभागीय अधिकारी किसी भी प्रकार के कार्रवाई करने पर नाकाम रहे इसके पश्चात खनिज विभाग के अधिकारी छबीलेश्वर मौर्य जी से मौखिक तौर से जानकारी दी गई थी की आपके विभाग में चोरी की बिजली से दफ्तर रोशन हो रहे हैं क्या आपके विभाग में बिजली के मीटर लगने के पैसे नहीं है जो चोरी की बिजली दफ्तर रौशन हो रहा है लेकिन अब तक खनिज विभाग द्वारा इस पर कोई कारवाही नहीं किया है और ना ही बिजली विभाग द्वारा इस पर कोई कारवाही हुई है अब देखना यह है कि जिला प्रशासन द्वरा इन दोनों विभागों पर क्या कारवाही किया जाता है।
No comments