दंतेवाड़ा (कृष्णा मण्डल) :- राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गाँव) राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल...
- Advertisement -
दंतेवाड़ा (कृष्णा मण्डल) :- राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा नियद नेल्लानार योजना (आपका अच्छा गाँव) राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है जिसका उद्देश्य नक्सल प्रभावित और सुदूरवर्ती ग्रामो में बुनियादी सुविधाओं और कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है इस कड़ी में आज जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत धुरली में आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत बीजेपी के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष अरविंद कुंजम और ग्राम पंचायत सचिव ने की और कहा कि शासन प्रशासन की यह एक सराहनीय पहल है जिन ग्रामीणों के पास मोबाइल नही था।
आज उन्हें मोबाइल प्रदान किया गया है और जो परिवार मोबाइल से वंचित थे अब उनके घर मे मोबाइल होगा यह शासन का एक अच्छा निर्णय है और मै इस पहल से लाभान्वित सभी लोगो को बधाई देता हूँ नियद नेल्लानार योजना में मोबाइल वितरण के दौरान कई ग्रामीण में उत्साह देखने को मिला कि ग्रामीण ग्राम पंचायत के मुख्य द्वार पर मोबाइल वितरण की लिस्ट जारी किया गया उसे लिस्ट पर अपना अपना नाम ढूंढते कुछ ग्रामीण दिखे जिससे यहां लगा कि ग्रामीणों को मोबाइल की कितनी आवश्यकता है जिससे सरकार की हर एक योजना की जानकारी उनको उसे मोबाइल से प्राप्त हो सकता है अब देखना है कि ग्रामीणों को सिर्फ मोबाइल वितरण कर सरकारी योजना की जानकारी प्राप्त होती है या नहीं।
No comments