Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

किरंदुल नगरपालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशि भूषण महापात्र कर रहे हादसे का इंतजार

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर : - बैलाडीला ट्रक ओनर एसोसिएशन के द्वारा नगरपालिका मुख्य अधिकारी को लिखित मांग की गयी है की किरंदुल का मुख्य बाजार मुख्य मार्ग मे लग...

जगदलपुर :- बैलाडीला ट्रक ओनर एसोसिएशन के द्वारा नगरपालिका मुख्य अधिकारी को लिखित मांग की गयी है की किरंदुल का मुख्य बाजार मुख्य मार्ग मे लगता है जहा से यूनियन की भरी भरकम वाहनें चलती है और मार्ग भी चढाई होने के कारण वाहनों को कई बार बिच चढाई मे खड़े होना पड़ता है बाजार लगा होना और गाड़ियों को निकलने की जगह नहीं होने के कारण ऐसे मे कभी भी कोई बाड़ा हादशा हो सकता है समय रहते मुख्य  मार्ग से बाजार को हटा कर वाहनों के लिऐ जगह दिया जाये।




देखा गया है की नगरपालिका किरंदुल के मुख्य अधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष की नाकामी को दर्शाता बाजार हालात ऐसी की कोई बाड़ा हादशा हुआ तो जिम्मेदार कौन होगा।

कई बार खबरों मे छापने के बाद पूर्व मुख्य नगरपालिका मुख्य अधिकारी बनसी लाल नुरुटी और तहसीलदार महेश कश्यप के प्रयास से बाजार अपने मुख्य जगह बाजार के अंदर लगने लगा था परन्तु जब से शशि भूषण महापात्र ने मुख्य नगरपालिका का प्रभार लिया है तब से फिर से बाजार अव्यवस्थाओं से गिर गया है बाजार मुख्य मार्ग मे लगने लगा है।

इसकी शिकायत कई बार जिला कलेक्टर को भी की गयी है और कलेक्टर से आदेश भी आया परन्तु महापात्रा  तो कुम्भकरण की गहरी नींद मे सोये हुऐ है।


No comments