भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रेम प्रसंग से जुड़ी दो घटनाओं ने शहर को झकझोर दिया। एक तरफ एक युवक की हत्या, तो दूसरी ओर एक युवक द्वारा आत...
भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रेम प्रसंग से जुड़ी दो घटनाओं ने शहर को झकझोर दिया। एक तरफ एक युवक की हत्या, तो दूसरी ओर एक युवक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है।
पहली घटना सिविल लाइन दुर्ग में हुई, जहां चेतन साहू नामक युवक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे लव ट्रायंगल से जुड़ा मामला बताया है। चेतन और एक युवती के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन युवती का दिल सरगुजा में रहने वाले लोकेश साहू नामक युवक पर आ गया था। चेतन को जब युवती से मिलने का अवसर मिला, तो लोकेश और उसके दोस्तों ने उसे घर के पास बुलाकर बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने युवती और लोकेश सहित पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
दूसरी घटना न्यू कृष्णा नगर सुपेला से जुड़ी है, जहां 18 वर्षीय गोपाल साव ने प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गोपाल की प्रेमिका ने उसे ब्लॉक कर दिया था, जिससे गोपाल बेहद मानसिक दबाव में था। वीहि आत्महत्या की बात बताई जानकारी मिली, गोपाल र्क। गॅल पर उसने अपनी जब तक उसके भाई को हो चुकी थी।
ये घटनाएं प्रेम संबंधों के जटिल और कभी-कभी खतरनाक परिणामों को उजागर करती हैं, जो न केवल व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित करती हैं, बल्कि उनके परिवारों और समुदायों पर भी गहरा असर डालती हैं। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है, और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments