Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

दंतेवाड़ा में नक्सलियों का आतंक: सरपंच प्रत्याशी की निर्मम हत्या, ITBP ने कुतुल में खोला नया कैंप

यह भी पढ़ें -

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने आतंक मचाया है। गुरुवार रात को सरपंच चुनाव में खड़े प्रत्य...

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने आतंक मचाया है। गुरुवार रात को सरपंच चुनाव में खड़े प्रत्याशी जोगा बारसा की नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, करीब 7 से 8 की संख्या में नक्सली जोगा बारसा के घर में घुसे। पहले कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़ा, फिर निर्दयता से उनकी हत्या कर दी। जोगा के परिजन उन्हें बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन नक्सलियों ने उनकी एक न सुनी।

ग्रामीणों के मुताबिक, जोगा की पत्नी पहले अरनपुर की सरपंच रह चुकी थीं, और इस बार जोगा खुद चुनाव लड़ रहे थे। इसी कारण नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया।

इस घटना के बीच सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर शिकंजा कसने के लिए आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) ने नारायणपुर जिले के कुतुल इलाके में नया कैंप स्थापित किया है।

क्या होंगे फायदे?

  • क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
  • नक्सलियों के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेगी।
  • ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी और वे मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।

इस मौके पर डीआईजी राणा युद्धवीर सिंह, सेनानी अमित भाटी (53वीं वाहिनी), नरेंद्र सिंह (41वीं वाहिनी, आईटीबीपी), पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

नक्सल समस्या पर बड़ा सवाल

दंतेवाड़ा की यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि नक्सली अब भी लोकतंत्र के खिलाफ खड़े हैं और चुनावी प्रक्रिया में खलल डालने के लिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं। हालांकि, सुरक्षा बलों द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए एक सकारात्मक कदम हैं।



No comments