जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- आज बास्तानार ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुतनपाल में बहुप्रतीक्षित समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- आज बास्तानार ब्लॉक के ग्राम पंचायत मुतनपाल में बहुप्रतीक्षित समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए 38 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस शिविर में लोकसभा सांसद श्री महेश कश्यप एवं विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री विनायक गोयल मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जनप्रतिनिधियों ने शिविर में व्यक्तिगत रूप से नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए, जिसके परिणामस्वरूप कई समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया।
शिविर के दौरान सांसद निधि से ₹14 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन भी संपन्न हुआ। इस पहल से क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास को गति मिलेगी।
जनप्रतिनिधियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि शासन की मंशा है कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और इसी उद्देश्य से ऐसे समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने भी इस प्रयास की सराहना की और शासन-प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप जी चित्रकोट विधायक विनायक गोयल जी, पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी जी, जिला पंचायत सदस्य कामदेव बघेल जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती महावती मण्डावी जी, जनपद उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी जी, जिला मंत्री बाबुल नाग जी, मण्डल अध्यक्ष सुनील कुहरामी जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नारायण सिंह ठाकुर जी, कोसाराम, एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन, विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
No comments