जगदलपुर: कलेक्टर हरिस एस और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में कानून व्यवस्था और राजस्व मामलों की ...
जगदलपुर: कलेक्टर हरिस एस और पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में कानून व्यवस्था और राजस्व मामलों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। बैठक में जमीन संबंधी प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए हर महीने राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में चलित थाना लगाया जाए, जिसमें राजस्व अधिकारी की भी उपस्थिति हो। समाज में उपद्रव फैलाने वाले बदमाशों की पहचान कर उन पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके लिए कोटवारों और जनप्रतिनिधियों से लगातार संवाद बनाए रखें और क्षेत्रीय भ्रमण नियमित करें।
राजस्व मामलों में तेजी के निर्देश:
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को सजगता से कार्य करते हुए लंबित प्रकरणों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए। विशेषकर स्लरी पाइपलाइन विस्तार, स्वामित्व योजना, नक्शा बटांकन, भू-अर्जन भुगतान, विवादित-अविवादित नामांतरण, सीमांकन जैसे मामलों की समीक्षा करते हुए तेजी से कार्य करने को कहा।
एसपी ने कानून-व्यवस्था पर कसा शिकंजा:
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई, रात में डीजे और ध्वनि यंत्रों पर नियंत्रण, सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही, और अप्रवासी नागरिकों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
सुशासन तिहार में समाधान शिविर और सुरक्षा व्यवस्था:
बैठक में तय हुआ कि सुशासन तिहार के अंतर्गत सभी ब्लॉकों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। राजस्व अधिकारियों को कोटवार-पटेल के साथ माहवार बैठक करने का निर्देश दिया गया ताकि जमीनी हालात की सही जानकारी मिल सके।
बैठक में ये रहे उपस्थित:
बैठक में अपर कलेक्टर सी.पी. बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, आईपीएस अधिकारी आकाश श्रीश्रीमाल समेत जिले के समस्त अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार और राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments