Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

एक देश, एक चुनाव" विषय पर लोहण्डीगुड़ा में आयोजित हुआ विधानसभा स्तरीय जनजागरूकता कार्यक्रम विधायक गोयल

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- आज लोहण्डीगुड़ा मण्डल के ग्राम पंचायत लोहण्डीगुड़ा (बाजार स्थल) में "वन नेशन, वन इलेक्शन" (एक दे...

जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- आज लोहण्डीगुड़ा मण्डल के ग्राम पंचायत लोहण्डीगुड़ा (बाजार स्थल) में "वन नेशन, वन इलेक्शन" (एक देश, एक चुनाव) विषय पर एक महत्वपूर्ण विधानसभा स्तरीय जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को अधिक मजबूत, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।



कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक माननीय श्री विनायक गोयल जी ने अपने संबोधन में कहा कि "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ‘एक देश, एक चुनाव’ का विचार न केवल चुनावी प्रक्रिया को सरल बनाएगा, बल्कि इससे समय, धन और संसाधनों की बचत भी होगी। यह लोकतंत्र को और अधिक प्रभावी, मजबूत और संगठित बनाएगा। मोदी जी की सरकार सदैव ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की भावना से काम कर रही है, और यह पहल उसी दिशा में एक निर्णायक कदम है।"



कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को "वन नेशन, वन इलेक्शन" की संकल्पना से अवगत कराना और इससे जुड़े लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी देना था।


बस्तर सांसद महेश कश्यप जी ने बताया कि बार-बार होने वाले चुनावों से विकास कार्यों में रुकावट आती है। एक साथ चुनाव कराने से न केवल नीति-निर्माण में निरंतरता आएगी, बल्कि प्रशासनिक मशीनरी का अधिकतम उपयोग भी सुनिश्चित होगा।


कार्यक्रम के अंत में सभी ने "एक देश, एक चुनाव" के समर्थन में एकमत होकर सरकार की इस पहल को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।


इस कार्यक्रम में इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप जी, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल जी, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय जी, पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप जी, बैदूराम कश्यप जी, जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय जी, जिला मंत्री नरसिंह राव जी, बाबुल नाग जी, रजनीश पानीग्राही,  जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलदेव मण्डावी जी, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रभान कश्यप जी, कामदेव बघेल, सुश्री पदमनी कश्यप जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पदमनी कश्यप, श्रीमती रामबती भण्डारी, श्रीमती महावती मंडावी, श्रीमती मानकदेई कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष बसंत कश्यप जी, जनपद सदस्य श्रीमती शांति नाग, मण्डल अध्यक्ष मंगतुराम कश्यप जी, सोमारू राम कश्यप जी, देवी प्रसाद वेंजाम जी, सुनील कुहरामी जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर जी, नारायण ठाकुर जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रैतुराम बघेल जी, बुधराम बघेल, गुनु ठाकुर, तुलसी ठाकुर,  घनश्याम ठाकुर, ओमप्रकाश ठाकुर, लच्छिन पोयामी, विकेश रंगारी, नरेश कापडे, चन्द्रकान्त भण्डारी, शिवनंदन पेगड़़, सावेन्द्र सेठिया, शिव सूर्यवंशी, श्रीमती रंजीत जोशी, शांति नाग, बुटीक बाई, डोमु, तुलाराम सेट्टी, एवं जनपद सदस्यगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


No comments