जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- जन अधिकार मोर्चा एवं सामाजिक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह एवं बस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा) :- जन अधिकार मोर्चा एवं सामाजिक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह एवं बस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष शिवा स्वर्णकार ने अवगत कराया कि,कल दिनांक 25/06/2025 को आहूत जिला स्तरीय बैठक में पदाधिकारियों ने तमाम समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, पूर्व में रेल्वे विभाग से संबंधित रावघाट से जगदलपुर तक रेल लाईन का विस्तार, जगदलपुर रेल्वे स्टेशन पर रेम्प का निर्माण दन्तेवाड़ा जिला के आंवरामाटा रेल्वे क्रासिंग पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण से संबंधित मांगों को लेकर संघ निरंतर ज्ञापन सौंपना एवं पत्राचार तथा समाचार पत्रों के माध्यम से समस्याओं एवं मांगों को शासन को अवगत रहा जिसके परिपेक्ष में आयुक्त बस्तर संभाग, जगदलपुर का पत्र क्र. 228 / दिनांक 24.04.2025 कलेक्टर बस्तर का पत्र क्र. 01/जगदलपुर दिनांक 22.04.2025 कलेक्टर दन्तेवाड़ा का पत्र क्र. 2143/दिनांक 01.05.2025 के द्वारा भी उक्त कार्यों को करने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक डीआरएम कार्यालय रेल्वे मण्डल, विशाखापट्नम आंध्रप्रदेश को प्रेषित किया गया। फलस्वरूप सरकार ने रावघाट से जगदलपुर रेल लाईन विस्तार (140 किलोमीटर) की मंजूरी तथा रेल्वे स्टेशन जगदलपुर में रेम्प का निर्माण दन्तेवाड़ा उच्च स्तरीय पुल निर्माण का सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया, जिसके लिये संघ ने सरकार को तथा प्रशासन को कोटि-कोटि धन्यवाद प्रेषित करते हुए कार्य यथा शीघ्र पूर्ण कराने की अपील की है।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने त्रस्त जनता के जनहित में शिक्षा विभाग की खामियों जैसे प्राईवेट स्कूलों में नियंत्रण का न होना, जिसके कारण पालक शुल्क अदा तो कर ही रहे है किन्तु स्कूल द्वारा यूनिफार्म, कापी-पुस्तक, जूता आदि संबंधित संस्था से ही खरीदने मजबूर किया जा रहा है, जो किसी भी स्थिति में न तो उचित है और न ही न्याय संगत है। पाठ्यपुस्तक प्रतिवर्ष परिवर्तन किया जाना भी समझ से परे है। प्राईवेट नेत्र चिकित्सालयों में नेत्र ऑपरेशन कराने वाले व्यक्ति को लेन्स की कीमत पृथक-पृथक राशि में बताई जाती है किन्तु लेन्स लगाते समय किसी भी मरीज को या उनके परिजनों को यह नहीं दिखाया जाता कि, यह लेन्स किस रेंज का है भविष्य में यह सुनिश्चित होना चाहिये कि, मरीज को या उसके परिजन को ऑपरेशन करने से पूर्व लेन्स लगाने की प्रक्रिया का विडियों बनाया जाकर संबंधित को दिया जाना चाहिये, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी। संचालित प्राईवेट बसों में बस किराया की सूची अनिवार्य रूप से बसों में चस्पा किया जाना चाहिये क्षमता से अधिक सवारी ढोने में कड़ाई से रोक लगाया जावें। अवंतिका कालोनी जगदलपुर रहवासी क्षेत्र में कचरा को उम्प किया जा रहा है, जिससे कालोनी व उस क्षेत्र की जनता को जहां एक ओर कचरे की बदबू सहन करने मजबूर होना पड़ रहा है वहीं भविष्य में संक्रामक बिमारी होने की शंका बनी हुई है। पौधा रोपण एक पुनित काम है लेकिन केवल नाम के लिये पौधा रोपण किया जाना न्यायसंगत नहीं है इस पुनित कार्य को करने से पहले महान पुनित काम पौधे का संरक्षण अनिवार्य होना चाहिये। बेरोजगार, दैनिक वेतन भोगी, रसोइयाँ तथा लिपिक कर्मचारियों की मांगों को पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है। टोल टैक्स नाका में समया का निर्धारण न होने के कारण दोनों तरफ से टोल टैक्स पटाने को जनता मजबूर है।
संघ ने शासन और प्रशासन से अपील की है कि, जनहित में समस्याओं का निदान किया जाना नितांत आवश्यक है। समस्याओं का विस्तार वर्णन वर्णन पृथक से जारी किया जावेगा।
इस जिला स्तरीय बैठक में पदाधिकारीगण श्री कोटेश्वर चापड़ी,श्री अनवर हुसैन,श्री रवि तिवारी,श्री अनिल ठाकुर, श्री लाला लहरे,श्री शंकर लाल श्रीवास्तव,श्री विनय मण्डल,श्री दशमुराम सेठिया,श्रीमती सुनिता सोरी,श्री कुलदीप भटनागर श्री जयन्त साहू,श्री रमेश गोयल,श्री धीरेन्द्र ठाकुर,श्री रामसिंग तन्नती, श्री अमित कश्यप,फ्रांसिस जार्ज बामस, श्रीमती साठे जी आदि उपस्थित थे।
No comments