Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने पत्रिका इग्नाइटर्स-2025 प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकत

यह भी पढ़ें -

◆बस्तर के 400 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) : - रविवार को लालबाग स्थित शौर्य भवन में "पत्रि...

◆बस्तर के 400 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित


जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- रविवार को लालबाग स्थित शौर्य भवन में "पत्रिका इग्नाइटर्स-2025: इंपाउरिंग यूथ" के अंतर्गत बस्तर के होनहार विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस आयोजन का आयोजन एनएमडीसी और डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।



कार्यक्रम में सत्र 2024-25 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित बस्तर सांसद माननीय महेश कश्यप ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा पत्रिका द्वारा आयोजित यह सम्मान समारोह निश्चित रूप से बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। यह न केवल सम्मानित बच्चों को प्रेरणा देगा बल्कि अन्य छात्रों को भी कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित करेगा।




उन्होंने आगे कहा कि बस्तर कभी नक्सलवाद से बुरी तरह प्रभावित था, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से अब बस्तर विकास के नए पथ पर अग्रसर है। हमारे बच्चे अब देश-विदेश में बस्तर का नाम रोशन कर रहे हैं और प्रशासनिक सेवाओं में भी चयनित हो रहे हैं।




इस गरिमामय कार्यक्रम में जगदलपुर विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, महापौर संजय पांडेय, सभापति खेम सिंह देवांगन,आईजी सुंदरराज पी, कलेक्टर हरीश एस, एसपी सलभ कुमार सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, परिजन एवं भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बस्तर के उभरते युवाओं को सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाना और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना रहा।

No comments