◆शाला भवनों की स्थिति के साथ अन्य आवश्यकताओं का किया निरीक्षण जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) : - जिला बस्तर लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के ग्राम...
◆शाला भवनों की स्थिति के साथ अन्य आवश्यकताओं का किया निरीक्षण
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- जिला बस्तर लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के ग्राम गढ़िया सरपंच भरत कश्यप द्वारा ग्राम पंचायत स्थित सभी स्कूलों का भ्रमण कर वहां चल रहे अध्ययन-अध्यापन कार्य आदि का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने स्कूलों में चल रहे अध्ययन अध्यापन कार्य, बच्चों की स्थिति और उनकी समस्याओं के साथ शाला भवनों का निरीक्षण भी किया,कश्यप बच्चों से मिले उनका हौसला बढ़ाया और शिक्षकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल भी जाना। उन्होंने कहा कि गांव गांव में शिक्षा स्तर को लेकर हम सभी को मिलजुल कर कार्य करना जरूरी है। सरपंच भरत कश्यप ने कहा- शिक्षक भविष्य के निर्माता है शिक्षा की उम्र अवधि बहुत ही महत्वपूर्ण होता है हमारे ग्राम पंचायत के बच्चे बहुत ही उत्साही हैं और संघर्षशील भी,अवसर पर उनके साथ उपसरपंच संतू कश्यप, सचिव डमरू नेताम, चेतन ग्वाल सहित अन्य सदस्यों उपस्थित थे।
No comments