◆जेसीबी से पानी निकासी के लिए बनवाया रास्ता, ग्राम वासियों ने लिया राहत की सांस ◆एक तरफ ग्राम गढ़िया सरपंच ने कहा- मैं लगातार ग्राम वासिय...
◆जेसीबी से पानी निकासी के लिए बनवाया रास्ता, ग्राम वासियों ने लिया राहत की सांस
◆एक तरफ ग्राम गढ़िया सरपंच ने कहा- मैं लगातार ग्राम वासियों के संपर्क में हूं । दूसरी तरफ ग्राम वासियों ने सरपंच को लेकर कहा विकास में साथ होते हैं आज परेशानियों में साथ है।
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- प्रदेश के साथ बस्तर में लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो रहा है ऐसे कठिन समय में प्रशासन के साथ ऐसे जनप्रतिनिधि भी है जो बारिश में मजबूती के साथ ग्रामवासियों के साथ खड़े है ऐसे ही एक युवा सरपंच है ग्राम पंचायत गढ़िया के भरत कश्यप। जो लगातार रुक-रुक कर हो रहे बारिश के बीच गांव के रास्तों में जल भराव, नालियों में जाम जैसे समस्याओं का निदान करने छतरी के लेकर खुद सड़कों पर निकल रहे है, घूम घूम कर सब देख रहे हैं और लगातार ग्राम वासियों के संपर्क में है। लगातार वर्षा के कारण पानी का निकासी नहीं होने के कारण पानी घरों में भरने लगा था जहां मौके पर जेसीबी के साथ पहुंच कर सरपंच भरत ने तत्काल पानी निकासी का रास्ता बनवाया। जिससे वहां के ग्रामवासियों ने राहत का सांस लिया।
भरत ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को जनता की समस्या बढ़े या गंभीर हो इससे पहले ही निदान करना चाहिए यही मेरा प्रयास रहता है । उन्होंने कहा कि कोई समस्या अगर बढ़ जाए जिससे लोगों का नुकसान हो यह मुझे मंजूर नहीं है भले ही मुझे कितना और कैसे भी काम करना पड़े। भरत ने कहा कि लगातार बारिश से परेशानी तो बढ़ी है पर सभी ग्रामवासी एकजुट है और मैं लगातार ग्रामवासियों के संपर्क में हूं ,मेरा प्रयास है कि जितना भी हो सके मैं अपने लोगों के लिए कुछ कर पाऊं। वहीं मौके पर ग्रामवासियों ने कहा है कि गांव के सरपंच हमेशा जिस तरह विकास के लिए हमारे साथ खड़े होते हैं आज हमारे परेशानियों में हमारे साथ है ग्राम वासियों ने उत्साह के साथ कहा कि हमें विश्वास है मिलकर हम हर तरह के समस्या का हल कर सकते हैं।
No comments