Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

‘हर हर महादेव’ के जयकारों के बीच अमरकंटक में गूंजा सेवा भाव – उपमुख्यमंत्री ने स्वयं परोसा भोजन

यह भी पढ़ें -

  रायपुर, 27 जुलाई 2025- सावन माह के पवित्र अवसर पर मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में आज एक भावपूर्ण द...

 

रायपुर, 27 जुलाई 2025- सावन माह के पवित्र अवसर पर मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अमरकंटक स्थित मृत्युंजय आश्रम में आज एक भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला जब छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वयं कांवड़ यात्रियों को अपने हाथों से भोजन और प्रसाद परोसा और उनके साथ प्रसादी ग्रहण कर श्रद्धालुओं के चेहरों पर भक्ति, संतोष और कृतज्ञता की अद्भुत झलक दिखी।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी और “हर हर महादेव” व “बोल बम” के जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। यह दृश्य भक्ति और सेवा की सजीव मिसाल बन गया, जिसने हजारों शिवभक्तों के मन को छू लिया। इस अवसर पर उनके साथ कबीरधाम जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र साहू, गोपाल साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कांवड़ियों की सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाई।

उपमुख्यंत्री शर्मा ने बोल बम समितियों को स्मृति चिन्ह भेंट की। शर्मा ने कहा कि सावन भगवान शिव की आराधना का महीना है। यह केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आस्था, तप और सेवा की पराकाष्ठा है। ऐसे में शिवभक्तों की सेवा करना किसी पूजा से कम नहीं है। मेरा प्रयास है कि प्रत्येक कांवड़ यात्री श्रद्धा और विश्वास के साथ अपनी यात्रा पूर्ण कर सकें।

मृत्युंजय आश्रम में निःशुल्क सेवा केंद्र: अब तक 18 हजार से अधिक लाभान्वित

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर मृत्युंजय आश्रम में संचालित निःशुल्क सेवा केंद्र से अब तक 85 बोल बम समितियों के 18 हजार से अधिक कांवड़िये लाभान्वित हो चुके हैं। यह सेवा केंद्र 6 अगस्त तक जारी रहेगा, जिसमें सुबह की चाय-नाश्ता, दोपहर और रात्रि का सात्विक भोजन, स्वच्छ पेयजल, विश्राम स्थल, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था पूरी श्रद्धा के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। आज ही के दिन दो हजार से अधिक शिवभक्तों ने इस सेवा केंद्र में भोजन प्रसादी ग्रहण की। यह सेवा कार्य जिला बोल बम समन्वय समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसमें अनिल ठाकुर, दाउवा गुप्ता,मंजीत बैरागी, निशांत झा, सुधीर केशरवानी, रामसिंह ठाकुर सहित दर्जनों सदस्य पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं।

अमरकंटक बना भक्ति, सेवा और सहयोग का तीर्थ

सावन की इस पुण्य बेला में अमरकंटक का दृश्य अत्यंत मनोहारी और प्रेरणादायक है। कबीरधाम सहित पूरे अंचल से हजारों कांवड़िये यहाँ पहुँच रहे हैं और उपमुख्यमंत्री शर्मा की अगुवाई में उन्हें जो स्नेह, सम्मान और सेवा मिल रही है, वह प्रदेशभर में एक नवीन सामाजिक चेतना का संचार कर रही है। श्रद्धालुओं ने कहा कि मृत्युंजय आश्रम केवल विश्राम और भोजन का केंद्र नहीं, बल्कि शिवभक्ति और मानव सेवा का केंद्र बन चुका है। हर कोई यहाँ “हर हर नर्मदे” और “बोल बम” के उद्घोष के साथ भावविभोर हो रहा है।

 







No comments