Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर ओलंपिक ट्रैक सूट खरीदी में भ्रष्टाचार का आरोप, कांग्रेस ने साय सरकार को घेरा

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:    शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बस्तर ओलंपिक में ट्रैक सूट खरीदी को लेकर भाजपा की साय सरका...

जगदलपुर:   शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आज राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बस्तर ओलंपिक में ट्रैक सूट खरीदी को लेकर भाजपा की साय सरकार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से बस्तर ओलंपिक की सराहना की थी, लेकिन इसी आयोजन में करोड़ों का घोटाला किया गया।


मौर्य ने बताया कि 4,900 ट्रैक सूट की खरीदी के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी। कुल 10 कंपनियों ने भाग लिया, जिनमें एडिडास जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनी भी शामिल थी, लेकिन टेक्निकल बिड में उसे बाहर कर दिया गया। केवल 5 कंपनियां क्वालीफाई हुईं, और सभी का संबंध शिव नरेश स्पोर्ट्स प्रा.लि. ब्रांड से था। अंततः शिव नरेश को 2499 रुपए प्रति यूनिट की दर से एल–1 घोषित कर ट्रैक सूट खरीदे गए।

कांग्रेस का आरोप है कि खेल विभाग ने जिस ट्रैक सूट को 2499 रुपए में खरीदा, वही कंपनी की वेबसाइट पर 1539 रुपए में उपलब्ध था। प्रति यूनिट 960 रुपए अधिक चुकाने से राज्य को करीब 47 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

सुशील मौर्य ने सवाल उठाया कि जब एक ट्रैक सूट में इतना बड़ा अंतर है तो पूरे आयोजन में कितना बड़ा घोटाला हुआ होगा, इसकी केवल कल्पना की जा सकती है।

इस मौके पर पूर्व विधायक रेखचंद जैन, नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना, सुषमा सुता, ललिता राव, असीम सुता, संदीप दास, जस्टिन भवानी, एस. नीला, तरनजीत सिंह, उस्मान रजा सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

No comments