जगदलपुर: नगर निगम में भाजपा पार्षद दल ने कांग्रेस पार्षद कोमल सेना और उनके सहयोगियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध म...
जगदलपुर: नगर निगम में भाजपा पार्षद दल ने कांग्रेस पार्षद कोमल सेना और उनके सहयोगियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। इस संबंध में भाजपा पार्षदों ने जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा को आवेदन सौंपा।
मामला मंगलवार को दलपत सागर की सफाई कार्यक्रम से जुड़ा है। यह कार्यक्रम न्यूज़ 24 चैनल के ब्यूरो चीफ आशुतोष तिवारी द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें महापौर संजय पांडे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, निर्मल पानीग्राही, महेंद्र पटेल, सूरज श्रीवास्तव, विवेक जैन सहित कांग्रेस पार्षद कोमल सेना, नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, पूर्व पार्षद विक्रम सिंह डांगी, बी. ललिता राव और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
आवेदन में आरोप लगाया गया है कि कार्यक्रम के दौरान पार्षद कोमल सेना ने महापौर को भ्रष्टाचार से जोड़ते हुए अभद्र टिप्पणियां कीं। साथ ही उनके पति व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। महापौर ने कहा कि लगातार झूठे आरोप लगाकर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा पार्षद दल ने आवेदन में उल्लेख किया है कि घटना के दौरान कोमल सेना ने गाली-गलौज की, सार्वजनिक रूप से धमकी दी और तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की। उपस्थित पार्षदों और नागरिकों ने बीच-बचाव कर स्थिति संभाली।
भाजपा का कहना है कि पार्षद कोमल सेना पर पहले से आपराधिक मामले न्यायालय में लंबित हैं और उनका आचरण लोकतांत्रिक परंपराओं के विपरीत है। इस आधार पर पुलिस से मांग की गई है कि कोमल सेना और उनके सहयोगियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।



No comments