तहसीलदार,नायब तहसीलदार की मांगे जायज, डबल इंजन की भाजपा सरकार को विकास से नहीं कोई सरोकार–सुशील मौर्य जगदलपुर : आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेट...
तहसीलदार,नायब तहसीलदार की मांगे जायज, डबल इंजन की भाजपा सरकार को विकास से नहीं कोई सरोकार–सुशील मौर्य
जगदलपुर: आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य जी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा 17 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को अपना समर्थन दिया
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री सुशील मौर्य ने बताया कि प्रदेश में पहली बार कोई प्रशासनिक राजपत्रित अधिकारियों ने 1 हफ्ते से अधिक समय तक हड़ताल को जारी रखा है, इस से साबित हो जाता है कि भाजपा की सरकार को छत्तीसगढ़ के विकास से सरोकार नहीं है।तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की अनिश्चित कालीन हड़ताल पे सरकार गंभीर नहीं है तो आप समझ सकते है कि आम जनता किसान मजदूर तृतीय एवं चतुर्थ कर्मचारियों के जायज मांगों पर सरकार कितनी गंभीर होगी
श्री मौर्य ने कहा स्कूल खुल चुके है जाति निवास आय के लिए राजस्व रिकॉर्ड के दुरुस्ती के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसके बावजूद भी सरकार इनके जायज मांगों पर ध्यान ना देकर इनकी निष्क्रियता का प्रमाण है.. भाजपा सरकार बातचीत करके कोई रास्ता नहीं निकलना ही नहीं चाह रही है जबकि प्रदेश में सिर्फ 550 तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार कार्यरत है.. कुल मिलाकर यह सरकार की तानाशाही को दर्शाता है
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना, सहदेव नाग, महामंत्री निकेत झा, अनुराग महतो, अभिषेक डेविड, ललिता राव,आभास महंती, सिद्धार्थ तिवारी आदि मौजूद रहे
No comments