Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर बना मिसाल: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के तहत रेडक्रॉस निक्षय मित्रों ने ली टीबी मरीजों की सेहत की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें -

बस्तर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बस्तर जिले में एक सराहनीय पहल देखने को मिली है। जिले को टीबी मुक्त बनाने क...

Slide 1
Slide 2
Slide 3

बस्तर, छत्तीसगढ़:

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बस्तर जिले में एक सराहनीय पहल देखने को मिली है। जिले को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से बस्तर के कलेक्टर एवं रेडक्रॉस अध्यक्ष श्री हरीश एस. के नेतृत्व में एक अनोखी मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें आम नागरिकों को भी सहभागी बनाया गया है।




रेडक्रॉस निक्षय मित्रों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें प्रतिमाह लगातार छह माह तक पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। यह आहार आम लोगों से मिले सहयोग से प्रदान किया जा रहा है, जो इस अभियान को और भी जन-आधारित और प्रभावी बनाता है।

इस अनुकरणीय प्रयास के अंतर्गत आज मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्री दीपक महस्के, स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया, बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह, महापौर श्री संजय पांडे और स्वयं कलेक्टर श्री हरीश एस. विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बस्तर कलेक्टर के इस नवाचार की खुलकर सराहना की और आम जनता से इस जनहितकारी मुहिम में सहयोग की अपील की।




इस अवसर पर पार्षद श्री लक्ष्मण झा, श्री रिंकू शर्मा, श्री आचार्य, डीएमई श्री यू. एस. पैकरा, डीन डॉ. प्रदीप बेक, अधीक्षक डॉ. टीकू सिंह, सचिव डॉ. संजय बसाक, एसडीएम श्री शंकर सिन्हा, ओआईसी श्री अलेक्जेंडर एम. चेरियन, डॉ. नवीन दूल्हानी, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. के. एल. आजाद, डॉ. कमलेश ध्रुव, डॉ. मैत्री, डॉ. रीना लक्ष्मी सहित रेडक्रॉस के सदस्यगण, आदिवासी समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

बस्तर का यह प्रयास यह सिद्ध करता है कि जब प्रशासन और आमजन साथ मिलकर किसी समस्या से लड़ने का संकल्प लेते हैं, तो परिणाम निश्चित रूप से सकारात्मक होते हैं। यह मुहिम न केवल टीबी रोगियों के उपचार में मददगार सिद्ध हो रही है, बल्कि समाज को भी स्वास्थ्य जागरूकता की ओर प्रेरित कर रही है।






Slide 1
Slide 2

No comments