Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई का हल्ला बोल, शव यात्रा निकालकर किया स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:   बस्तर जिले की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आज युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से बड़ा प्रदर्शन किया। संभागीय मुख्याल...

Slide 1
Slide 2
Slide 3

जगदलपुर:  बस्तर जिले की जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आज युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से बड़ा प्रदर्शन किया। संभागीय मुख्यालय राजीव भवन, जगदलपुर के समक्ष स्वास्थ्य विभाग की शव यात्रा निकाली गई और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का पुतला दहन कर विरोध जताया गया।


यह विरोध प्रदर्शन युवा कांग्रेस शहर/ग्रामीण अध्यक्ष अजय बिसाई, कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक डेविड तथा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विशाल खंबारी के नेतृत्व में किया गया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि बस्तर में 232 करोड़ रुपये की लागत से बने सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को तीन वर्ष पूर्व पूर्ण कर लिया गया, लेकिन आज तक उसे शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की कि अस्पताल को जल्द चालू किया जाए और हृदय, लीवर व न्यूरो संबंधित बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए।

इसके अतिरिक्त, शहीद महेंद्र कर्मा स्मृति अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) सहित जिले भर की स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों, नर्सों, तकनीशियनों और उपकरणों की भारी कमी को लेकर भी नाराज़गी जताई गई।


युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक डेविड ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिलने हेतु पूर्व में समय तय किया गया था। परंतु, मंत्री ने अचानक कार्यक्रम का रूट बदलते हुए मुलाकात से इनकार कर दिया, जिसके चलते प्रदर्शन और शव यात्रा का आयोजन किया गया।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई ने कहा कि भाजपा सरकार केवल विरोध प्रदर्शनों से डरती है, इसलिए पूरे शहर की पुलिस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए तैनात किया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या भाजपा नेता जनता से भाग रहे हैं?


बस्तर जिला एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल खंबारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में स्वास्थ्य मंत्री से मिलने की योजना थी, लेकिन उन्हें टाल दिया गया। मंत्री न मिले, न ही ज्ञापन लिया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है।

प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, उपनेता प्रतिपक्ष कोमल सेना, पार्षद अफरोज बेगम, साइमा अशरफ, हेमू पंडित, विक्रांत सिंह, अनवर खान, ज्योति राव, मोंटी, शादाब खान, कमला भत्रा, समीर कुरैशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

अजय बिसाई ने महापौर संजय पांडे पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ज्ञापन देखने की शर्त रखना लोकतांत्रिक व्यवस्था का मज़ाक है। उन्होंने पूछा कि क्या अब भाजपा के महापौर पहले ज्ञापन पढ़ेंगे, तब ही मंत्रियों को दिया जाएगा?

अंततः प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बस्तर की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।



Slide 1
Slide 2

No comments