जगदलपुर: जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए तोकापाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विनायक...
जगदलपुर: जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए तोकापाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विनायक गोयल ने तोकापाल विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कुल 60.25 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, ग्रामीणजन एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विधायक श्री गोयल ने ग्राम पोटानार में 5.20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार सिंगनपुर ग्राम में 4.80 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। ग्राम अटल में 5 लाख रुपए की लागत से अटल डिजिटल सुविधा केंद्र (सीएस भवन) का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया, जिससे ग्रामीणों को डिजिटल सेवाएं सुलभ रूप से उपलब्ध हो सकेंगी।
ग्राम घाटधनोरा में दो नग सीसी सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जिनकी कुल लागत 10.20 लाख रुपए है। इसके अतिरिक्त सिरिसगुड़ा प्रा. शाला में नवीन भवन निर्माण कार्य हेतु 20.30 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। सामुदायिक भवन का लोकार्पण कार्य 11 लाख रुपए की लागत से किया गया, जिससे ग्रामीणों को सामाजिक आयोजनों के लिए सुव्यवस्थित स्थल उपलब्ध होगा।
साथ ही ग्रामीण जल सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2 नग पानी टैंकर की व्यवस्था 3.75 लाख रुपए की लागत से की गई। पखनारचा ग्राम में भी प्राथमिक शाला के नवीन भवन निर्माण हेतु 20.30 लाख रुपए का भूमिपूजन 1 नग पानी टेंकर वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री गोयल ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे सतत प्रयासरत हैं। गांव-गांव में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल और डिजिटल सुविधाओं की उपलब्धता उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने ग्रामीणजनों से अपील की कि वे इन विकास कार्यों की निगरानी में भागीदारी करें ताकि गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो सके।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विधायक विनायक गोयल जी, जिला पंचायत सदस्य सुश्री पदमनी कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबती भण्डारी जी, उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रैतुराम बघेल जी, मण्डल अध्यक्ष सौमारू राम कश्यप जी, जनपद सदस्य श्रीमती शांति नाग, जीवनाथ मौर्य जी, चन्द्रकांत भण्डारी, सुभाष कश्यप जी मिटकु राम बघेल,नियान्शु सिंह, श्रीमती उर्मिला गोयल जी, शांति कश्यप, चिन्टु मण्डावी, अर्जुन सेठिया, एवं अन्य जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे।
No comments