Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

चित्रकोट-कन्नड़-छत्तीसगढ़ी संगमा आज, भाषा-संस्कृति संगम का होगा भव्य आयोजन ,दलपत सागर किनारे तीन सत्रों में परिचर्चा व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:   भाषाई एवं सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रविवार सुबह 10 बजे से दलपत सागर के पास ग्रेड शिल्पी इंटरनेशनल में चित्रको...

Slide 1
Slide 2
Slide 3

जगदलपुर:  भाषाई एवं सांस्कृतिक एकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रविवार सुबह 10 बजे से दलपत सागर के पास ग्रेड शिल्पी इंटरनेशनल में चित्रकोट-कन्नड़-छत्तीसगढ़ी संगमा का भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम में देश के प्रख्यात भाषा-संस्कृतिविद्, मीडिया प्रोफेशनल, कलाकार और पत्रकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।


आयोजन तीन सत्रों में विभाजित होगा:

प्रथम सत्र में भाषाओं पर केंद्रित चर्चा होगी, जिसमें विशेषज्ञ भारतीय भाषाओं को समझने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की उपयोगिता पर प्रकाश डालेंगे। इस सत्र में बादल एकेडमी के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

दूसरे सत्र में भाषाई समरसता में फिल्मों की भूमिका, दोनों प्रदेशों के प्राचीन राजघराने, भारत की सैन्य विरासत और विजयनगर साम्राज्य के योगदान पर वैचारिक उद्बोधन होगा।

शाम के सत्र में "सांस्कृतिक एवं भाषाई एकता में मीडिया की भूमिका" विषय पर परिचर्चा होगी, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी व जयदीप कार्णिक के साथ स्थानीय पत्रकार भी शामिल होंगे। इसी सत्र में पंडवानी की प्रसिद्ध गायिका रितु वर्मा और यक्षगान की प्रख्यात कलाकार निर्मला हेंगड़े मंच पर प्रस्तुति देंगी, साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री रीतिका यादव भी अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।

विभिन्न सत्रों में आरजे नमित, पद्मिनी ओक, विंग कमांडर सुदर्शन, गंगासागर पांडा, उदय रघुनाथ बिरजे और रविकुमार अय्यर जैसे वक्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकोट में दक्षिण भारत की नदियों से लाया गया पवित्र जल इंद्रावती में प्रवाहित कर की जाएगी।

शनिवार शाम कर्नाटक से आए अतिथियों का महापौर संजय पांडे ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन किए और राजमहल में महाराजा कमलचंद्र भंजदेव से मुलाकात कर बस्तर राज के गौरवशाली इतिहास की जानकारी प्राप्त की।

Slide 1
Slide 2

No comments