Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

संजय बाजार में स्वच्छता जागरूकता अभियान को मिला जोरदार जनसमर्थन महापौर संजय पाण्डे ने दुकानदारों से की व्यक्तिगत अपील शहर को स्वच्छ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:    नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र संजय बाजार में डोर-...

Slide 1
Slide 2
Slide 3

जगदलपुर:   नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र संजय बाजार में डोर-टू-डोर संपर्क कर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, वार्डवासी और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने दुकानों में जाकर पाम्पलेट वितरित किए और व्यापारियों से गीला एवं सूखा कचरा पृथक रखने की अपील की। महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने स्वयं दुकानदारों से संवाद कर उन्हें स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। दुकानदारों को समझाया गया कि कचरे को कचरा गाड़ी आने पर ही उसमें डालें, न कि नालियों या सड़क किनारे फेंकें। यह भी कहा गया कि इस कार्य में "स्वच्छता दीदियों" को पूरा सहयोग दें।

महापौर संजय पाण्डे ने इस अवसर पर कहा 2 अक्टूबर 2014 को देशभर में शुरू हुआ स्वच्छ भारत मिशन आज जन-जन का अभियान बन चुका है। इसका उद्देश्य न केवल देश को गंदगी से मुक्त करना है, बल्कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाना भी है। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर वातावरण बनाना है। उन्होंने दुकानदारों से विशेष आग्रह किया कि गीला एवं सूखा कचरा दो अलग अलग डिब्बों में रखें, कचरा केवल निर्धारित कचरा वाहन को ही दें। नालियों में या सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फेंकें। कार्यक्रम के दौरान महापौर स्वयं कई दुकानों पर जाकर गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करते दिखे, जिससे लोगों में गहरी सकारात्मक प्रेरणा देखने को मिली।


नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा कि यदि किसी भी वार्ड में कचरा वाहन नहीं पहुँच रहा है तो वार्ड पार्षद को तत्काल सूचित करें या टोल फ्री नंबर 1100 पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने कहा यदि हम अपने घर के साथ-साथ अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखेंगे, तो हमारा शहर ही नहीं, पूरा देश भी स्वस्थ, सुंदर और समृद्ध बनेगा। अभियान में अनेक गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और निगम अधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। 

उपस्थित रहे : नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्रही, संग्राम सिंह राणा, कलावती कसेर, पार्षदगण रोशन सिसोदिया, आशा साहू, उर्मिला यादव, पारुल बोथरा, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रामनरेश पांडे, विधु शेखर झा, एचवाय कुकड़े, जी.पी. यादव, संतोष कुमार नाग, राजपाल कसेर, रंजीता पाणिग्रही, हेमंत श्रीवास, योगेश, महेंद्र दीपक। 

मालूम हो कि नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा यह स्वच्छता अभियान सिर्फ सफाई तक सीमित नहीं, बल्कि जनजागरण का आंदोलन बनता जा रहा है। अभियान का उद्देश्य हर व्यक्ति को इसके साथ जोड़ना और स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना है।

Slide 1
Slide 2

No comments