लोहण्डीगुड़ा: ग्राम पंचायत बाघनपाल में लंबे समय से चली आ रही ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए शुक्रवार को पानी टैंकर का वितरण किया गया। य...
लोहण्डीगुड़ा: ग्राम पंचायत बाघनपाल में लंबे समय से चली आ रही ग्रामीणों की मांग को पूरा करते हुए शुक्रवार को पानी टैंकर का वितरण किया गया। यह वितरण जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा के उपाध्यक्ष डॉ. बसंत कश्यप द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. कश्यप ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक कोने तक विकास की रफ्तार पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। चाहे सड़क हो, पुलिया, भवन निर्माण या पानी जैसी मूलभूत सुविधाएँ हर जरूरत को पूरा करने का प्रयास लगातार किया जाएगा।
कार्यक्रम में सरपंच बाघनपाल फाल्गुनी मौर्य, ग्राम प्रमुख बलदेव ठाकुर, ग्राम पटेल सुकलो पटेल, पंच डमरू धर, पंच समलू कश्यप, पंच कुमार सिन्हा, पंच भूकसन मौर्य, पंच सकरू मौर्य, कुरसो बघेल, गुडरा मौर्य, पिलू कश्यप, सोनाधार कश्यप, उमेन्द्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


No comments