जगदलपुर :- पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रह...
जगदलपुर :- पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जगदलपुर शहर में तीन अलग अलग स्थानों में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में प्रार्थीया शीतल कुशवाहा पति शैलेन्द्र कुशवाहा निवासी शांति नगर वार्ड जगदलपुर ने थाना बोधघाट में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 23.07. 25 को वह अपने पति का ईलाज कराने के लिए रायपुर गई थी, इसी दौरान दिनांक 27.07.25 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का दरवाजा तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, डायमंड रिंग, नगदी रकम जुमला किमती 1,90,000 को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है, इसी तरह से पी नागराजन पिता पी नागराजन पिल्लाई के द्वारा उसके गायत्री नगर में स्थित मकान से दिनांक 26.07.25 को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया, तथा इसी तरह से प्रार्थी बुकया मालेश पिता पी कोड़िमियाल के द्वारा उसके निवास स्थान शांति नगर से एक लैपटॉप व इंडियन गैस सिलेंडर को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार बी धोतरे तथा उप पुलिस अधीक्षक साइबर गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा आसपास के लोगो से पूछताछ करते हुए, घटना स्थान के आसपास लगे CCTV कैमरा एवं अन्य तकनीकियों का सहायता लेकर गहनता से अवलोकन किया गया जिसके आधार पर बोधघाट क्षेत्रांतर्गत रहने वाले चोरी के मामलों में रहने वाले आदतन संदेही 1.अभय मसीह उर्फ भेड पिता शांत कुमार उम्र 23 साल निवासी गांधीनगर जगदलपुर, 2. अनमोल वासनिक पिता किशोर वासनिक उम्र 24 साल निवासी नया मुंडा जगदलपुर, 3. सिद्धार्थ वासनिक उर्फ सिद्धू पिता किशोर वासनिक उम्र 27 साल निवासी मदर टेरेसा वार्ड जगदलपुर, 4. आदित्य उर्फ अंकित पीटर पिता नितिन फाइटर उम्र 22 साल निवासी मदन मोहन मालवीय वार्ड जगदलपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, सभी के द्वारा अपने एक अन्य साथी दशरथ उर्फ बीनू पिता शरद सिंह जो एक दिन पूर्व नशीली दवाई बिक्री करते पकड़े गया है के साथ मिलकर चोरी करना तथा चोरी के सामान को आपस में बाँट लेना कबूल करते हुए चोरी किये गए दो नग सोने का बड़ा एयरिंग, 06 नग एयरिंग, एक नग सोने का लंबा मंगलसूत्र, एक नग सोने का हार व कान का सेट, एक नग डायमंड अंगूठी, एक नग सोने की अंगूठी, एक नग चांदी की बिछिया, नगदी रकम 5000 रुपया, एक सुजुकी एक्सेस स्कूटी क्रमांक CG 17 KV 1688, एक लैपटॉप, एक नग इंडियन गैस सिलेंडर, पल्सर मोटर सायकल सभी कीमती लगभग 8,00,000/ रुपए को विभिन्न जगहों आरोपियों के मेमोरेंडम मुताबिक जगहों से बरामद तथा जप्त कर उक्त आदतन आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक 07.08.25 को न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय में भेजा गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
उ. नि. - प्रमोद ठाकुर, , ललित नेगी, लोकेश्वर नाग
प्र.आर. - अहिलेश नाग, मयाराम कश्यप, बलराम कश्यप, वर्षा साहू
आरक्षक - भूपेंद्र नेताम, महेंद्र पटेल, होरी लाल आर्मो, संतोष झा, युवराज ठाकुर, कामदेव दर्रो, मुकेश कोडोपी, संदीप राणा, थानेंद्र सिन्हा, मानकू कोर्राम
No comments