Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को आवंटित हुए आवास एक पेड़ मां के नाम का भी हुआ आयोजन

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक एएचपी अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 36 में व्यवस्थापन के तहत पांच लाभार्थी परिवारों ...

जगदलपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक एएचपी अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 36 में व्यवस्थापन के तहत पांच लाभार्थी परिवारों को आवास की चाबियाँ सौंपी गईं। ये सभी परिवार हितग्राही अंशदान की राशि पूर्ण रूप से जमा कर चुके हैं। इस अवसर पर उन्हें नवीन विद्युत मीटर कनेक्शन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। महापौर संजय पांडे, बेवरेज कॉरपोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, नगर निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन एवं पीडब्लूडी सभापति निर्मल पाणिग्रही एवं आयुक्त प्रवीण वर्मा की उपस्थिति हितग्राहियों को मालिकाना हक दिया गया।


कार्यक्रम को और भी विशेष बनाने हेतु "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। 

महापौर संजय पांडे ने  वार्डवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरित किया। विधायक किरण सिंह देव के मार्गदर्शन में पूरे शहर का विकास किया जाएगा।

बेवरेज कॉरपोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने कहा मोदी  की सपनों को साकार करने के लिए हर घर को छत देना हम सब का संकल्प होना चाहिए,एक पेड़ मां के नाम से लगाना हम सबके लिए गर्व की बात है।


नगर निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन ने कहा गुरु गोविंद सिंह वार्ड के ऊर्जावान पार्षद संग्राम सिंह राणा के सक्रियता के चलते वार्डवासियो को सुविधाए प्रदान की जा रही है। विधायक किरण सिंह देव की दूर दृष्टि के कारण जगदलपुर शहर का विकास हो रहा है। वार्ड में लगातार विकास कार्य जारी है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

संचालन गुरु गोविंद सिंह वार्ड पार्षद संग्राम सिंह राणा ने एवं आभार आयुक्त प्रवीण वर्मा ने किया।


इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मण झा, संजय विश्वकर्मा, कलावती कसेर, श्याम सुंदर बघेल, रोशन सिसोदिया,बसंती समरथ,ममता राणा,ललिता बघेल, अल्का सेंगर,संजय चंद्राकर, विभा सिंह,मीना विश्वकर्मा,रिंकू शर्मा, पंकज आचार्य,नीलम यादव, संतोष त्रिपाठी, सुरेश कश्यप,राजपाल कसेर,मिना कश्यप,सुरेंद्र,नन्दलाल,रितेश सिन्हा, आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, गोपाल भारद्वाज,अमर सिंह, भूपेश साहू अरुण सहित नगर पालिका निगम के कर्मचारी व वार्ड वासी उपस्थित थे।

No comments