जगदलपुर: अंतरराष्ट्रीय संस्था युथ हॉस्टल्स की जगदलपुर इकाई की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई। इस अवसर पर संस्था की नई कार्यकारिणी...
जगदलपुर: अंतरराष्ट्रीय संस्था युथ हॉस्टल्स की जगदलपुर इकाई की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई। इस अवसर पर संस्था की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई तथा विभिन्न दायित्वों का वितरण किया गया।
बैठक के संबंध में संस्था की सचिव रेखा परेया ने जानकारी दी कि इकाई के सलाहकार के रूप में डॉ. आज़ाद और डॉ. प्रदीप पांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं एडवेंचर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (APC) की जिम्मेदारी आशिफ जी को, एन्वायरनमेंटल प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (EPC) की जिम्मेदारी योगेश गर्ग जी को, हॉस्टल डेवलपमेंट कोऑर्डिनेटर (HDC) की जिम्मेदारी ललित अग्रवाल जी को और कल्चरल प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (CPC) की जिम्मेदारी हितेश जी को दी गई।
सह सचिव के रूप में निकिता जी और सह कोषाध्यक्ष के रूप में बलराम जी का चयन किया गया। इसके अलावा नए कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में कनक जी, रोहित जी, संगीता जी, मंगली जी और प्रियंका जी का निर्वाचन किया गया।
बैठक में अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता, सुभाष श्रीवास्तव, योगेश गर्ग, डॉ. आज़ाद, डॉ. प्रदीप पांडे, श्रीमती कर्मजीत कौर, रेखा पेरिया, बलराम, रोहित, निकिता, हितेश और कनक सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
संस्था के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी के गठन से युथ हॉस्टल्स जगदलपुर की गतिविधियों को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।


No comments