जगदलपुर, 22 अगस्त: इंद्रावती बचाओ अभियान और बस्तर रेल आंदोलन के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री श्री केदार कश्यप से भेंट कर ...
जगदलपुर, 22 अगस्त: इंद्रावती बचाओ अभियान और बस्तर रेल आंदोलन के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री श्री केदार कश्यप से भेंट कर उन्हें परिवहन मंत्रालय का अतिरिक्त दायित्व मिलने पर शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर सदस्यों ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करते हुए विभिन्न जनहित से जुड़ी मांगों व सुझावों का एक ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में इंद्रावती नदी की जल समस्या के शीघ्र समाधान, जल संरक्षण हेतु छोटे बांधों व बैराजों के निर्माण, सहायक नदियों के संरक्षण, नदी तटों पर पौधरोपण और बस्तर के पर्यावरण अनुरूप वृक्षारोपण की मांग की गई। साथ ही अवैध वृक्ष कटाई पर रोक लगाने और खाली पड़े गोठानों में फलदार पौधों के रोपण का सुझाव भी दिया गया।
प्रतिनिधि मंडल ने यह भी आग्रह किया कि क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य इस तरह किया जाए जिससे अधिक से अधिक पेड़ों को संरक्षित किया जा सके।
मंत्री श्री कश्यप ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए यथासंभव सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में दशरथ कश्यप, किशोर पारख, संपत झा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।





No comments